फिल्म पठान और जवान फिल्म के लिए शाहरूख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

फिल्म पठान और जवान फिल्म के लिए शाहरूख खान को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

प्रेषित समय :11:30:57 AM / Tue, Mar 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

शाहरुख खान की फिल्म पठान, जवान और डंकी का अलग ही जलवा देखने को मिला. शाहरुख की इन फिल्मों को अवॉर्ड मिलने का ये सिलसिला अभी भी जारी है. शाहरुख खान को साल 2024 के जी सीने अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया. उन्हें दो अलग-अलग फिल्मों के लिए ये अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा पूरे अवॉर्ड फंक्शन के दौरान जवान और पठान की ही धूम रही और इन दो फिल्मों ने अधिकतर बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए. सनी देओल और रानी मुखर्जी ने भी ट्रॉफी जीती. इस अवॉर्ड फंक्शन्स में 90s के स्टार्स की ही धमक देखने को मिली. बैकग्राउंड म्यूजिक से लिरिक्स तक और बेस्ट सिंगर से बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर तक, आइये जानते हैं कि इस बड़े अवॉर्ड फंक्शन में किसे क्या-क्या मिला. जी सीने अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट देखें यहां-

  • बेस्ट एक्टर पॉपुलर- शाहरुख खान- जवान, पठान
  • बेस्ट एक्टर व्युअर्स च्वाइस- सनी देओल- गदर 2
  • बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर- रानी मुखर्जी- मिसेस चटर्जी वर्सेस नॉर्वे
  • बेस्ट एक्ट्रेस व्युअर च्वाइस- कियारा आडवाणी- सत्यप्रेम की कथा
  • बेस्ट मेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर- कार्तिक आर्यन- सत्यप्रेम की कथा
  • बेस्ट फीमेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर- अनन्या पांडे- खो गए हम कहां
  • बेस्ट फिल्म- जवान
  • बेस्ट म्यूजिक- जवान
  • बेस्ट एक्शन- सिप्रो राजाटोस, अनल अरासु, क्रैग मैक्रे और टीम- जवान
  • बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक- अनिरुद्ध रविचंदर- जवान
  • बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- अरिजीत सिंह- झूमे जो पठान- पठान
  • बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शिल्पा रॉव- बेशरम रंग- पठान
  • बेस्ट लिरिस्ट- कुमार- चलेया- जवान
  • बेस्ट कोरियोग्राफी- बोस्को मार्टिस- झूमे जो पठान- पठान
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- मनीष मल्होत्रा- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
  • बेस्ट स्टोरी- एटली- जवान
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अनिरुद्ध रविचंदर- जवान
  • बेस्ट डायलॉग- सुमित अरोड़ा- जवान
  • बेस्ट वीएफएक्स- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट- जवान