लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख चुनाव आयोग आज जारी कर सकता है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तैयारियों में जुटी हुई हैं. अगर आज लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होता है तो आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले यूपी में 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़, कानपुर, गाजियाबाद और हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्षों की तैनाती की गई है. अपूर्व दुबे प्रतीक्षारत को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. नितिन गौर हापुड़ पिलखुआ उपाध्यक्ष से कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. मदन गब्र्याल विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक से हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. अतुल वत्स्य से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा विपिन मिश्रा अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद सचिव सतर्कता आयोग को नगर आयुक्त शाहजहांपुर बनाया गया है. केपी सिंह नगर आयुक्त शाहजहांपुर को अपर आयुक्त खाद एवं रसद तथा सचिव सतर्कता आयोग बनाया गया है. अनीता यादव आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष को संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अतुल सिंह को संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. विजय कुमार विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने किये आईएएस अफसरों के तबादले
WPL 2024: दीप्ति की मेहनत बेकार, गुजरात जायंट्स ने यूपी को आठ रनों हराया
अनुपम खेर ने लॉन्च किया सिनेमैटिक मास्टरपीस 'द यूपी फाइल्स' का पहला लुक
यूपी : विधान परिषद चुनाव में एनडीए के 10 और सपा के तीन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन