फटाफट खरीद लें इलेक्ट्रिक वाहन, 31 मार्च के बाद बढ़ने वाले हैं दाम

फटाफट खरीद लें इलेक्ट्रिक वाहन, 31 मार्च के बाद बढ़ने वाले हैं दाम

प्रेषित समय :09:04:08 AM / Sun, Mar 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. केंद्र सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को प्रमोट करने के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME-II) स्कीम चला रही है. हालांकि, यह स्कीम 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाली है. इस स्कीम की जगह सरकार एक एक नई स्कीम लेगी जिसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) कहा जा रहा है. केंद्र सरकार ने आज यानी 13 मार्च को लॉन्च करने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम के लागू होते ही इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी कम हो जाएगी जिससे मार्केट में बिक रहे इलेक्ट्रिक वाहन अब महंगे मिलने लगेंगे.

अगर आप कोई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास इसे 31 मार्च तक सस्ते दाम में खरीदने का मौका है. इसके बाद ईवी की कीमतें बढ़ सकती हैं. दरअसल, सरकार साफ कर चुकी है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर FAME-II स्कीम के तहत दी जाने वाली सब्सिडी 31 मार्च 2024 तक या फंड अवेलेबल रहने तक दी जाएगी.

बता दें कि FAME-II स्कीम के तहत अभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अधिकतम 30,0000 रुपये और इलेक्ट्रिक कार पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. हालांकि, यह सब्सिडी अब 31 मार्च 2024 तक रजिस्टर होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर ही उपलब्ध होगी. वहीं फेम-2 स्कीम के तहत अबतक लगभग 12 लाख टू-व्हीलर, 1.41 लाख थ्री-व्हीलर और 16,991 फोर-व्हीलर्स की बिक्री पर सब्सिडी दी जा चुकी है. फेम-II योजना के तहत 5,829 करोड़ रुपये से अधिक की सब्सिडी दी गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई स्कीम 1 अप्रैल, 2024 से 4 महीने के लिए लागू की जाएगी. इसकी वैलिडिटी 31 जुलाई 2024 तक रहेगी. इसके तहत सरकार ने 500 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित करने का लक्ष्य रखा है. नई योजना के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए सब्सिडी अब 10,000 रुपये रह जाएगी. वहीं, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा के लिए सब्सिडी 25,000 रुपये और अधिक बैटरी क्षमता वाले इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स के लिए 50,000 रुपये निर्धारित की गई है.