अंधेरे में लड़कियों के हॉस्टल में घुसते पकड़ा गया भारतीय वेटलिफ्टर

अंधेरे में लड़कियों के हॉस्टल में घुसते पकड़ा गया भारतीय वेटलिफ्टर

प्रेषित समय :09:51:55 AM / Sun, Mar 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर अचिंत शिउली को एनआईएस पटियाला में रात में महिला होस्टल में प्रवेश करते पकड़ा गया जिसके बाद उन्हें पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए लगाए गए शिविर से बाहर कर दिया गया है. यह घटना बृहस्पतिवार रात की है. पुरुषों के 73 किलो वर्ग में उतरने वाले 22 वर्ष के अचिंत को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और उनका वीडियो भी बनाया. इंडियन वेटलिफ्टिंग महासंघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘इस तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अचिंत को तुरंत शिविर से जाने के लिए कहा गया.’

भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को तुरंत इसकी जानकारी दी गई. इसका वीडियो साक्ष्य मौजूद होने से साई ने जांच पैनल का गठन नहीं किया. साई के एक सूत्र ने कहा ,‘वीडियो एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार और दिल्ली में साई मुख्यालय को भेज दिया गया है. भारोत्तोलन महासंघ को अचिंत को शिविर से हटाने के लिये कहा गया है.’