पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के सीएम मोहन यादव ने आज जबलपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज जब हमने अपने सारे प्रत्याशियों की घोषणा दस दिन पहले कर दी है. वहीं कांग्रेस की ऐसी हालत है कि उनके पास कोई नाम ही नहीं है. प्रदेश के सारे बड़े महानगरों में कांग्रेस को नाम ही नहीं मिल रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर में भाजपा मध्यप्रदेश में सभी सीट जीतकर कांग्रेस का क्लीन स्वीप करने को तैयार है.
सीएम श्री यादव ने आगे कहा कि एमपी के सीधी में रानी अवंति बाई बलिदान दिवस के अवसर पर देश का पहला नामांकन फार्म दाखिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तरफ बढ़ रहे है. चुनाव को लेकर प्रदेश की जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. वो दिन दूर नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी की लहर के बीच कांग्रेस को 29 सीट पर प्रत्याशी नहीं मिल रहे है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर प्रदेश और देश में बड़ी जीत की और भाजपा बढ़ रही है. उन्होने कहा कि हम जो टारगेट लेकर चल रहे है उसे पूरा भी कर रहे है. 2014 में टारगेट के अनुरुप हमने 27 सीट जीती, 2019 में 28 सीट जीती और अब 2024 में सभी 29 सीट जीतकर कांग्रेस का क्लीन स्वीप करने वाले है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो नारा है कि अबकी बार 400 पार की दिशा में आगे बढ़ रहे है. जबलपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रुपा राव के घर भी पुहंचे. दो दिन पहले महिला रुपा राव के पति का देहांत हो गया था. सीएम ने रुपा राव से कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी भाजपा साथ में खड़ी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: एयरपोर्ट रोड डुमना में अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, महिला हुई घायल
एमपी का बिगड़ा मौसम, मुलताई-छिंदवाड़ा में तेज बारिश, ओले गिरे, जबलपुर सहित 13 जिलों में अलर्ट
जबलपुर: खतरे का सायरन बजा, दुर्घटना राहत गाड़ी रवाना, कहां हुई, रेलवे नहीं बता रहा
पति से झगड़ा होने पर पत्नी ने खाया जहर, जबलपुर मेडिकल अस्पताल में भरती महिला की हालत गंभीर..!