बिहार: देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, एक की मौत, 40 लोगों के दबे होने की खबर

बिहार: देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, एक की मौत, 40 लोगों के दबे होने की खबर

प्रेषित समय :15:22:00 PM / Fri, Mar 22nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सुपौल. बिहार के सुपौल जिले में आज शुक्रवार 22 मार्च की सुबह बड़ा पुल हादसा हो गया. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इस दुर्घटना के बाद मौके पर राहत-बचाव कार्य की टीम और पुलिस की टीम पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. सुपौल में बन रहे बकौर निर्माणाधीन पुल का बड़ा हिस्सा गिर जाने की वजह से यहां अफरा-तफरी मच गई. आपको बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा निर्माणाधीन पुल है.

जानकारी के अनुसार, पुल का पिलर संख्या 50,51,52 का गार्टर गिर गया गया है, जिस वजह से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी लोगों को निकाल लिया गया है.1200 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण किया जा रहा था.

जानकारी के अनुसार, 40 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है. पुल के इस तरह गिरने के बाद लोग अब इसकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.

इस घटना के बाद कंपनी के लोग मौके से गायब हो गए हैं. इस पुल के निर्माण का कांट्रैक्ट ट्रांस रेल कंपनी के पास है. इसको भारत माला प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जा रहा था. इस ब्रिज की लंबाई 10.5 किलोमीटर है. सुपौल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार : लोकसभा चुनाव से पहले ईडी का बड़ा एक्शन, लालू प्रसाद यादव के करीबी एमएलए के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

बिहार: नीतीश कुमार को बड़ा झटका, बड़े नेता अली अशरफ फातमी ने जदयू के सभी पदों से दिया इस्तीफा

बिहार में प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंत, जीजा-साली ने मौत को लगाया गले, पेड़ से लटके मिले दोनों के शव

बिहार में दर्दनाक हादसा: एसयूवी ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर में मारी जबरदस्त टक्कर, 8 की मौत, 3 गंभीर

जबलपुर पहुंची बिहार पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में, मोबाइल फोन से युवती को करता रहा अश्लील मैसेज