बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट की जांच कर रही एजेंसी एनआईए ने दो संदिग्धों का फोटो जारी किया है. ब्लास्ट में इन दोनों के शामिल होने का संदेह है. एनआईए ने दोनों संदिग्धों पर दस-दस लाख रुपये के ईनाम का भी ऐलान किया है. दोनों प्रमुख संदिग्धों की पहचान अब्दुल मतीन अहमद ताहा और मुस्सविर हुसैन शाजिब के रूप में हुई है. एक मार्च को बेंगलुरू के कुंडलहल्ली स्थित रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट में दोनों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
एनआईए ने ईनाम की घोषणा के साथ ही दोनों संदिग्धों के फोटोज भी रिलीज किए हैं. एजेंसी ने कहा कि फोटोज लोगों को इन संदिग्धों को पहचानने में मदद के लिए जारी किया गया है. यह लोग अपना चेहरा या वेषभूषा बदल कर कहीं आ जा सकते हैं. ऐसे में इनसे मिलता जुलता कोई भी शख्स या इस तरह का कोई भी संदिग्ध दिखे तो बिना देर किए एनआईए के दिए नंबर्स पर संपर्क करें या सूचना दें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बेंगलुरु में गहराया जलसंकट, वाहनों की धुलाई पर रोक, फव्वारे व बागवानी के लिए पानी के उपयोग पर पाबंदी
बेंगलुरु में गहराया जलसंकट, वाहनों की धुलाई पर रोक, फव्वारे व बागवानी के लिए पानी के उपयोग पर पाबंदी
बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के तार आईएसआईएस से जुड़े, 7 राज्यों में एनआईए का छापा, 5 लोग हिरासत में
कर्नाटक: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट, 5 घायल, कई गंभीर, पुलिस ने की क्षेत्र की घेराबंदी
बोइंग इंडिया का टेक्नोलॉजी सेंटर बेंगलुरु में शुरू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन