फ्लिपकार्ट पर कूलिंग डेज़ सेल चल रही है और सेल में बेस्ट सेलिंग 1.5 टन इन्वर्टर AC को 27,990 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. अगर आपके पास HDFC कार्ड है तो आपको खरीद पर 4,500 रुपये तक की छूट मिल जाएगी. इसके अलावा आपको गारंटीड एक्सचेंज के तहत 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. आइए जानते हैं किस फोन पर कितने का डिस्काउंट पाया जा सकता है.
Onida Convertible 5in1 कूलिंग 1.5 टन स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 38% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. इस 46,900 रुपये के बजाए 28,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसपर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,400 रुपये की छूट मिल जाएगी. ये एसी साल में 952,59W की खपत करता है. इसके अलावा ये 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ आता है. Realme TechLife 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इनवर्टर स्मार्ट AC को 50% की छूट पर खरीदा जा सकता है. इस एसी को ग्राहक 65,999 रुपये के बजाए 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये एसी वाईफाई कनेक्ट के साथ आता है. इस एसी को ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के बाद 5,400 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं.
Voltas 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC को 50% की छूट पर खरीदा जा सकता . ग्राहकों को ये एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,400 रुपये की छूट पर मिल जाएगा. ये एसी सालाना 975.26kWh की खपत करेगा.
Panasonic 7 in 1 कनवर्टेबल ट्रू AI मोड 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट AC को 33% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस एसी को 55,400 रुपये के बजाए 36,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक इसपर 5,400 रुपये की छूटपा सकते हैं.