नई दिल्ली. सर्राफा बाजार में महंगाई आलम यह है कि सोना और चांदी के दाम रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है. आज भी गोल्ड में सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। एक समय 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब चल रहा सोना अब 69 हजार के करीब पहुंच चुका है। सोने की कीमतों में आज 300 रुपये से ज्यादा तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार को 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना उछाल के साथ 68,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। सोने में आज सुबह से तेजी देखने को मिल रही है। वहीं 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना 68,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज मंगलवार को 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी तेजी के साथ 76,338 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं 5 जुलाई 2024 को डिलीवरी वाली चांदी 77,700 रुपये के स्तर पर उछाल के साथ ट्रेड कर रही है। चांदी के भाव में आज तेजी देखी जा रही है। चांदी एक बार फिर 75,000 रुपये के आंकड़े को पार कर गई. सोमवार को चांदी 984 रुपये तेजी के साथ 75,111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई. इससे पहले पिछले कारोबारी गुरुवार को चांदी 130 रुपये की मजबूती के साथ 74,127 रु. प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.