पोर्टेबल AC खरीदने का प्लान तो ले आइए 500 रुपये वाला AC

पोर्टेबल AC खरीदने का प्लान तो ले आइए 500 रुपये वाला AC

प्रेषित समय :10:37:24 AM / Thu, Apr 4th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

गर्मियों ने दस्तक दे दी है. इस मौसम में सिर्फ AC आपको राहत दे सकता है. मार्केट में AC इतने महंगे आते हैं कि कई बार इन्हें खरीदना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, कुछ ऐसे पोर्टेबल AC भी हैं जिन्हें आप महज 500 रुपये में खरीद सकते हैं. इन्हें आप कहीं भी ले जा सकते हैं. इन्हें मिनी एयर कंडीशनर भी कहा जाता है. इसमें कूलिंग फैन के साथ आइस चैंबर भी दिया गया है. चलिए जानते हैं इस मिनी एसी या कूलर के बारे में. 

RSCT Mini AC: इसकी कीमत 999 रुपये है जिसे 50 फीसद डिस्काउंट के साथ 499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे अमेजन से खरीदा जा सकेगा. फीचर्स की बात करें तो यह यूएसबी और बैटरी के साथ चलता है. यह मिनी एयर कंडीशनर है. इसमें आइस चैंबर भी दिया गया है. इसमें बर्फ डालकर आप ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. इसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं. इसे आप अपने बेड के पास या किचन में भी रख सकते हैं. 

इसका मैटेरियल प्लास्टिक से बनाया गया है. इसका वजन 240 ग्राम है. यह 2.5 वॉट के साथ आता है. इसमें 3 स्पीड दी गई हैं जिन्हें आप कंट्रोल कर सकते हैं. यह एनर्जी एफिशियंट है. साथ ही इसके फैन पैनल को एडजस्ट किया जा सकता है. यह कई कलर्स में आता है. यह बैचलर्स के लिए या फिर अगर किसी को किचन में काम करते समय ठंडी हवा चाहिए, उसके लिए सही ऑप्शन है. कम पैसे में यह अच्छा काम कर सकता है. 

अमेजन पर इसी तरह के और प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जिन्हें 500 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. इसमें GEN Portable Mini AC, CHARKEE® Mini Cooler AC, Mini CoOlEr for rOom CoOlEr शामिल हैं. आप इनमें से कोई भी प्रोडक्ट अपने लिए चुन सकते हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीटीई ने महिला को चलती ट्रेन से दिया धक्का, रेलगाड़ी-प्लेटफार्म के बीच फंसी, एसी कोच में चढऩे से था नाराज

गोदरेज एप्लायंसेज ने प्रकृति से प्रेरित एसी और रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए

BCCI सचिव जय शाह तीसरी बार बने एसीसी के अध्यक्ष, अब इतने साल के लिए बढ़ा कार्यकाल