आईपीएल: शशांक सिंह की हैरतअंगेज पारी, पंजाब किंग्स ने गुजरात को 3 विकेट से हराया

शशांक सिंह की हैरतअंगेज पारी, पंजाब किंग्स ने गुजरात को 3 विकेट से हराया

प्रेषित समय :09:18:27 AM / Fri, Apr 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के अपने चौथे मैच में गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के हाथों रोमांचक मैच में 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान शुभमन गिल के 89 रनों की बेहतरीन पारी पर शशांक सिंह (61 नाबाद) की हैरतअंगेज पारी भारी पड़ी, जिसने पंजाब को इस सीजन की दूसरी जीत दिलाई. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 199 रनों का दमदार स्कोर बनाया, जिसे खराब शुरुआत के बावजूद पंजाब ने हासिल कर लिया. ये इस सीजन का सबसे बड़ा सफल रनचेज भी है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 199 रन का दमदार स्कोर बनाने के बाद गुजरात ने सिर्फ 70 रन तक पंजाब के 4 विकेट गिरा दिए थे. यहां से शशांक सिंह की एंट्री हुई, जिन्होंने पहले सिकंदर रजा और फिर जितेश शर्मा के साथ छोटी लेकिन अहम साझेदारियां की. फिर आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर गुजरात के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. दोनों ने मिलकर सिर्फ 22 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में पंजाब को 7 रनों की जरूरत थी, जिसे 1 गेंद रहते उसने हासिल कर लिया.

गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने पहले ओवर में ही छक्का जमाकर टीम के लिए बेहतरीन शुरुआत की. गिल ने सिर्फ 31 गेंदों में इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक जमाया. इसके बाद भी उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों पर हमला बोलना जारी रखा और आखिरकार सिर्फ 49 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में 33 और राहुल तेवतिया ने 8 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए.

इसके जवाब में पंजाब ने कप्तान शिखर धवन का विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया था. फिर प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने ताबड़तोड़ कुछ रन बटोरे लेकिन दोनों को नूर अहमद ने आउट कर मुश्किल में डाल दिया. कुछ ही देर में स्कोर 70 रन पर 4 विकेट हो गया. सिकंदर रजा भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन शशांक सिंह ने शुरुआत से ही बाउंड्रियों की बारिश कर दी. उन्हें आखिर में आशुतोष शर्मा का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 31 रन कूटे. वो आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए, लेकिन शशांक टीम को जिताकर ही लौटे. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों में 61 रन (6 चौके, 4 छक्के) बनाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बीसीसीआई ने अचानक बुलाई आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों की बैठक, लिए जा सकते हैं अहम फैसले

आईपीएल के बीच में इस धुरंधर क्रिकेटर ने की शादी, यह है दुल्हनिया

आईपीएल: कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया