दीपिका पादुकोण इस साल मेट गाला में शामिल नहीं होंगी

दीपिका पादुकोण इस साल मेट गाला में शामिल नहीं होंगी

प्रेषित समय :18:34:03 PM / Sat, Apr 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

मुंबई.देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी एक्टिंग से लेकर खूबसूरती के लिए मशहूर दीपिका पादुकोण पिछले तीन साल से मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक कर उसकी शोभा बढ़ा रही हैं. जी हां! एक्टर्स को उनके बेहद आकर्षक स्टाइल और फैशन के लिए चर्चा में रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस एक ग्लोबल एंबेसडर हैं और यही चीज उन्हें दुनिया भर में होने वाले इवेंट्स में शामिल होने का मौका देती है.

साल 2017 में, दीपिका ने अपना मेट गाला में अपना डेब्यू टॉमी हिल्फिगर की एक स्लीक स्लिप गाउन में किया था. जो कि जाने माने फैशन फंडरेज़र गाला में इंडिया की सबसे प्रॉमिनेंट ग्लोबल एंबेसडर के रूप में उनके इस सफर की शुरुआत थी. बीते हर साल के साथ उन्होंने कई खूबसूरत  और शानदार लिबास पहने, जैसे 2018 में डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा तैयार किया गया एक शानदार लाल रंग का क्रिएशन और 2019 में जैक पोसेन द्वारा 400 थ्री - डाइमेंशनल एंब्रॉयडरी वाली पिस से बनाया गया एक कस्टम पिंक ल्यूरेक्स जैक्वार्ड गाउन उन्होंने पहना था.

इस साल भी मेट गाला में दीपिका के शामिल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर हमें पता चली है. दरअसल, खबरों की माने तो ग्लोबल स्टार अपने डेट्स पहले से ही प्रोजेक्ट्स के लिए दे चुकी हैं, और इस वजह से वह इवेंट में शिरकत नहीं कर पाएंगी. डेवलपमेंट के करीब सोर्सेज की माने तो, दीपिका हाल के समय में सिंघम 3 की शूटिंग कर रही हैं, इतना ही नहीं मई में कल्कि 2898 ए डी भी लॉन्च होने वाला है. ग्लोबल आइकॉन प्रेगनेंट हैं, लेकिन सच कहें तो उन्हें उनके वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए कोई भी चीज रोक नहीं पा रही है.

एक सोर्स ने कहा है, "दीपिका पादुकोण ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर हमेशा नजर आईं हैं. ऐसे फैंस द्वारा उन्हें हिस्सा लेते हुए देखने का इंतजार करना लाजमी है, खास कर उन्हे भर की सबसे बड़ी ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर के रूप में समझते हुए. दीपिका फिलहाल सिंघम 3 की शूटिंग करने में बिजी हैं, जो कि इस साल के अंत में रिलीज होगी. इसके अलावा मई के महीने में दीपिका की कल्कि 2898 एड रिलीज के लिए तैयार है. यह दोनो ही फिल्में इस साल के मेट गाला के समय से मेल खा रही हैं. इसलिए वह इस साल के इवेंट में शामिल नहीं होंगी."

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डेविड धवन और वरुण धवन एक धमाकेदार एंटरटेनर के लिए टिप्स फिल्म्स के साथ जुड़े

अभिनेता अजय देवगन ने अपनी आने वाली फिल्म मैदान का नया वीडियो शेयर किया

Karate Kid: जैकी चैन की फिल्म 'कराटे किड' का निर्माण शुरू

किन फिल्मों से एक्शन क्वीन बनी दिशा पटानी!

सलमान खान की फिल्म के बिना अधूरी है ईद