नई दिल्ली. राहुल गांधी ने जाति जनगणना के अलावा अब देश की संपत्तियों पर नियंत्रण जानने के लिए सर्वे कराने का ऐलान किया है. तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वह यह पता लगाने के लिए वित्तीय एवं संस्थागत सर्वे कराएगी कि देश की अधिकतर संपत्तियों पर किसका नियंत्रण है. राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के अलावा वेल्थ सर्वे भी कराया जाएगा. यह हमारा वादा है. उन्होंने कहा कि जितनी आबादी उतना हक का नारा, तभी हकीकत बनेगा, जब जाति जनगणना देश में हो.
राहुल गांधी ने कहा कि देश में सबसे पहले यह निर्धारण होना चाहिए कि किस जाति या समुदाय के लोग कितने हैं. यानी कितने लोग ओबीसी हैं, कितने एससी या एसटी या अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. इसके बाद यह पता लगाया जाएगा कि देश की संपत्तियों पर किसका कितना नियंत्रण है. यानी वेल्थ सर्वे. यह इसलिए कराया जाएगा ताकि सभी समुदायों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके. समाज की मुख्यधारा से कटे लोगों को उनका हक दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की आबादी का 90 प्रतिशत हिस्सा एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक है, लेकिन नौकरियों में देखें वह कहां हैं. सच्चाई यह है कि इस 90 फीसदी आबादी के पास कोई हिस्सेदारी ही नहीं है. इनको इनका हक हम सत्ता में आने के बाद दिलाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली : मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
अरविंद केजरीवाल की मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज: दिल्ली उच्च न्यायालय का निर्णय
दिल्ली हाईकोर्ट ने मास्टरचेफ इंडिया जज कुणाल कपूर को क्रूरता के आधार पर तलाक की स्वीकृति दी