शनिवार 15 मार्च , 2025

छत्तीसगढ़: भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, 11 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट, दिन का पारा 9 डिसे तक लुढ़का

छत्तीसगढ़: भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि, 11 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट, दिन का पारा 9 डिसे तक लुढ़का

प्रेषित समय :16:18:00 PM / Tue, Apr 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मौसम में उलटफेर का दौर जारी है. 9 से 11 अप्रैल तक मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर समेत आसपास के जिलों में सोमवार रात से बारिश का दौर जारी है. रायपुर में मंगलवार सुबह तेज बारिश और कुछ जगहों पर ओले गिरे हैं.

3 दिनों तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. सोमवार शाम को एक बार फिर जोरदार बारिश हुई, इसके बाद मंगलवार को भी बारिश जारी रही. इसके चलते तापमान 9 डिग्री तक गिर गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में सोमवार को सरगुजा संभाग बिलासपुर संभाग और रायपुर और दुर्ग संभाग के तेज हवा के साथ बारिश हुई. वहीं, चिल्फी घाटी में सोमवार को दोपहर के समय 20 मिनट तक ओले गिरते रहे.

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राजनांदगांव (मानपुर ) में 30.5 मिलीमीटर, बालोद में 24.1, धमतरी में 21.9 मिली मीटर, रायपुर के माना में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

दिन का तापमान गिरा

रायपुर में सोमवार को 29.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था. बिलासपुर में दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम रहा. पेंड्रा, अंबिकापुर में भी दिन का पारा औसत से 8 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है. बारिश अंधड़ और तेज हवा चलने के कारण रायपुर समेत बिलासपुर, अंबिकापुर और दुर्ग में भी रात का तापमान औसत से तीन से चार डिग्री तक कम रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ : तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़: पावर हब में लगी भीषण आग, 1000 से अधिक ट्रासंफार्मर जले, अरबों का नुकसान, 50 हजार लोग हुए प्रभावित

छत्तीसगढ़: जग्गी हत्याकांड के 27 दोषियों की उम्रकैद बरकरार, हाईकोर्ट ने खारिज की अपील, 2003 में हुई थी हत्या

मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ सर्किल में जियो ने जनवरी 2024 में फिर जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक

छत्तीसगढ़: बीजापुर मुठभेड़ में 13 माओवादियों के शव बरामद, 18 घंटे चला एनकाउंटर