#LokSabhaElections2024 महाराष्ट्र में एनडीए 40 पार नहीं कर पाया, तो देश में 400 पार का सपना टूट जाएगा?

#LokSabhaElections2024 महाराष्ट्र में एनडीए 40 पार नहीं कर पाया, तो देश में 400 पार का सपना टूट जाएगा?

प्रेषित समय :21:43:34 PM / Tue, Apr 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप- 9372346123). महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 दिलचस्प हो गया है, एमवीए.... महा विकास अघाड़ी गठबंधन में बहुप्रतीक्षित सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है, जिसके तहत- उद्धव ठाकरे की शिवसेना सबसे अधिक 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो कांग्रेस 17 और शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी!
बड़ा सवाल यह नहीं है कि महाराष्ट्र में एमवीए को कितनी सीटें मिलेंगी, बड़ा सवाल यह है कि- एनडीए कितनी सीटें बचा पाएगी? वजह....
1. महाराष्ट्र का पूरा सियासी समीकरण बदल चुका है, लिहाजा कोई यह दावा करने की हालत में नहीं है कि जनता दो-दो शिवसेना और दो-दो एनसीपी में से किसे असली मानेगी और किसे नकली करार देगी?
2. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए के पास सर्वाधिक सीटें थीं, इसलिए एनडीए के समक्ष इन सीटों को बचाने की बड़ी चुनौती है!
3. एनडीए नरेंद्र मोदी के दम पर 2019 की अपनी सीटें बचाने का सपना देख रही है, तो उधर राहुल गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के पास पाने के लिए बहुत कुछ है?
4. अब महाराष्ट्र में इतना बदलाव आ गया है कि सियासी इतिहास के दम पर कोई राजनीतिक हिसाब लगाना बेमतलब है?
5. इस चुनाव के नतीजों से यह साफ हो जाएगा कि- महाराष्ट्र की जनता जोड़तोड़ की राजनीति को कितनी मान्यता देती है?
खबरें हैं कि- शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एमवीए में सीट शेयरिंग का ऐलान किया, जिसके अनुसार....
शिवसेना (उद्धव 21 सीट).... जलगांव, परभणी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगड, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हतकडंगले, संवहाजिंगर, सांगली, हिंगोली, यवतमाल, मुम्बई नार्थ पश्चिम, मुम्बई दक्षिण मध्य, दक्षिण मुम्बई, मुम्बई नॉर्थ ईस्ट.
कांग्रेस (17 सीट).... नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर,भंडारा-गोंदिया, गड़चिरौली, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुम्बई नार्थ सेंट्रल, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामेटक, नार्थ मुम्बई.
एनसीपी (10 सीट).... बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, दिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमनगर दक्षिण, बीड.
याद रहे, उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा सीटें महाराष्ट्र में हैं, लिहाजा यहां एनडीए गठबंधन 40 पार नहीं कर पाया तो देश में 400 पार का सपना टूट जाएगा?
#LokSabhaElections2024 बिहार, महाराष्ट्र और कर्नाटक, तीनों राज्य बने बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती?
https://palpalindia.com/2024/03/28/rajniti-politics-Lok-Sabha-Elections-2024-Bihar-Maharashtra-and-Karnataka-all-three-states-big-challenge-for-BJP-political-equation-news-in-hindi.html
#LokSabhaElections2024 क्या जनता की सेहत संकट में डालकर मोदीजी ने अपनी पार्टी की आर्थिक सेहत सुधारी है?
https://www.palpalindia.com/2024/03/26/rajniti-politics-Modi-public-health-Corona-vaccine-free-from-brokerage-and-party-donations-news-in-hindi.html