जबलपुर. जबलपुर मंडल के विभिन्न छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं तथा अमृत भारत स्टेशन योजना से किये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने आज विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया. मंडल के कटनी- सिंगरौली रेलखंड में अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण के समय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन के साथ ही रेलवे के शाखा अधिकारी श्री अनिल अग्रवाल एवं श्री मृत्युंजय कुमार भी उपस्थित थे . इस अवसर पर अधिकारियों ने ब्यौहारी, छतेनी, डुबरी कला, जोबा, जैसे छोटे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे द्वारा उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा . इस निरीक्षण के अवसर पर श्री रंजन ने रेलवे कैंटीन में खाद्य एवं पेय जल आदि सामग्री की भी जांच की, जांच के दौरान स्टेशन पर यात्रियो को विक्रय हेतु आलूबंडा एवं जनता खाना के पैकेटों पर आवश्यक विवरण एवं जानकारी पाई गई.
जनता खाने का वजन उचित मात्रा में पाया गया जांच मे फायर एक्सटिंगशर तथा भुगतान हेतु क्यू आर कोड के स्टीकर एवं फ़ोन पे मशीन उपलब्ध एवं संचालित पाई गई . स्टेशन के प्रसाधनों को साफ स्वच्छ रखने एवं प्लेटफॉर्म एरिया पर सफाई करने के निर्देश दिए गए .
ब्यौहारी स्टेशन पर वर्तमान प्लेटफार्म क्र 1 के स्थान पर नई रेल लाइन बिछाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाना हैं इस स्थिति में सभी यात्री गाड़ियों का संचालन प्लेटफार्म क्र. 2 से किया जायेगा जहां वर्तमान में उचित बिजली, पेयजल व्यवस्था, ख़ान पान स्टाल आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाये आदि का निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड में ट्रेनों के संचालन के साथ ही अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता आदि की भी जांच की गई तथा यात्रियों की सुविधा के साथ निर्माण कार्य जारी रखने के लिए एजेंसी को निर्देशित किया गया.