पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में मौसम के करवट बदलने के बाद कहीं बारिश तो कही ओले गिरने का दौर जारी है. अगले 7-8 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा. आज भोपाल, विदिशा व शाजापुर में पानी गिरा. इसके अलावा जबलपुर सहित 11 जिलों में आंधी, हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने के आसार है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन व पश्चिमी विक्षोीा के कारण मौसम में बदलाव आया है. प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है तो वहीं छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला व डिंडोरी में सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा. इसके अलावा जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, बैतूल, पांढुर्णा, मंडला, सिवनी, दमोह, कटनी, उमरिया व डिंडोरी में 40 से 50 किमी की रफ्तार से आंधी व आकाशीय बिजली गिर सकती है. मौसम विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि 10 व 11 अप्रेल को एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा. इसमें मौजूदा सिस्टम मजबूत रहेगा. जिसके चलते एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बीजेपी ने घाटे वाली कंपनियों से बड़े पैमाने पर लिया चंदा- आप एमपी संजय सिंह
एमपी हाईकोर्ट का अहम फैसला: लिव-इन रिलेशिप में ब्रेकअप होता है तो महिला गुजारा भत्ते की हकदार है
एमपी: सीएम मोहन यादव बोले, कमलनाथ हैलीकाप्टर अपने घर में उतारते है, कभी किसी को उसमें बिठाया क्या..!