नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को हरा दिया. हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 2 रनों से हराया. आखिरी ओवर में पंजाब को 29 रनों की दरकार थी. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने पंजाब को जीत दिलाने की जबरदस्त कोशिश की लेकिन वो आखिरी ओवर में 26 रन ही बटोर सके. इस तरह पंजाब सिर्फ 2 रन से मैच हार गई. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच को जीतने के साथ ही टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की.
हैदराबाद और पंजाब का मैच आखिरी ओवर तक गया और आखिरी गेंद पर विजेता का फैसला हुआ. पैट कमिंस ने आखिरी ओवर जयदेव उनादकट को सौंपा जो काफी बदकिस्मत रहे. उनके ओवर में 26 रन तो गए लेकिन उनके इस ओवर में 3 कैच भी छूटे.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए. नीतीश रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. अब्दुल समद ने भी 12 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 180 रन बनाए. पंजाब के टॉप 3 बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे लेकिन शशांक सिंह ने 25 गेंदों में नाबाद 46 और आशुतोष शर्मा ने नाबाद 33 रन बनाकर अपनी टीम को लड़ने का मौका दिया. सिकंद रजा ने 28 और सैम कर्रन ने 29 रनों का योगदान दिया.
सनराइजर्स की टीम के पास इस मुकाबले में जीत हासिल कर चेन्नई सुपरकिंग्स को पछाड़ने का मौका था. हैदराबाद की टीम मैच तो जीती लेकिन सिर्फ 2 रन का अंतर उसे चेन्नई से आगे नहीं ले जा पाया. इस तरह हैदराबाद की टीम 3 मैच जीतने के बावजूद अब भी पांचवें स्थान पर है. दूसरी ओर पंजाब की टीम छठे स्थान पर है.