एक महिला ने बच्चे होने के बाद घर पर रहने की सोची, लेकिन उसके साथ दिक्कत ये थी कि उसकी कमाई खत्म हो जाती. ऐसे में महिला ने जो जुगाड़ निकाला, उससे आराम से घंटे भर में वो 16 हज़ार रुपये तक कमा लेती है. उसने अपना ये तरीका अब सबके साथ शेयर किया है और बताया है कि आखिर वो ऐसा क्या काम कर रही है, जो कम मेहनत और इंवेस्टमेंट में अच्छा मुनाफा दे रहा है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिज़ा यिज़ेल नाम की एक महिला घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करना चाहती थी. ऐसे में उसने एक अलग ही काम शुरू कर दिया. वो अंगूर के गुच्छों से एक खास कैंडी बनाती है, जिसमें उसे मुश्किल से एक घंटे का वक्त लगता है. मात्र 10 अंगूरों से बनी मिठाई के एक पैकेट को वो 844 रुपये में बेच देती है. इस तरह महज 158 रुपये में खरीदे गए एक अंगूर के गुच्छे से महिला आराम से साढ़े 8 हज़ार रुपये की कमाई कर लेती है. एक सिटिंग में 2 गुच्छों से वो कैंडीज़ बनाती है, जिन्हें आराम से 16 हज़ार रुपये में वो बेच देती है. ऐसे में बिना घर से बाहर निकले महिला अच्छी कमाई कर रही है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिज़ा यिज़ेल नाम की एक महिला घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करना चाहती थी. ऐसे में उसने एक अलग ही काम शुरू कर दिया. वो अंगूर के गुच्छों से एक खास कैंडी बनाती है, जिसमें उसे मुश्किल से एक घंटे का वक्त लगता है. मात्र 10 अंगूरों से बनी मिठाई के एक पैकेट को वो 844 रुपये में बेच देती है. इस तरह महज 158 रुपये में खरीदे गए एक अंगूर के गुच्छे से महिला आराम से साढ़े 8 हज़ार रुपये की कमाई कर लेती है. एक सिटिंग में 2 गुच्छों से वो कैंडीज़ बनाती है, जिन्हें आराम से 16 हज़ार रुपये में वो बेच देती है. ऐसे में बिना घर से बाहर निकले महिला अच्छी कमाई कर रही है.
ब्रिज़ा बताती हैं कि वो पहले तो अंगूरों को धोकर इन्हें कॉकटेल स्टिक्स में रखती हैं. इसके बाद चीनी, कॉर्न सिरप और लाल फूड कलर को एक बर्तन में उबालकर अंगूरों को उसमें डिप कर देती हैं. इसके बाद वो इन्हें मैक्सिकन स्पाइस ताजिन में डुबो देती हैं. इसके बाद कुछ मिठाइयों के साथ वे उन्हें छोटे-छोटे पैकेट्स में पैक कर देती हैं और लोगों को बेचती हैं. उसके ज्यादातर ग्राहक घर से ही आकर अपने ऑर्डर ले जाते हैं, ऐसे में उन्हें डिलीवरी में भी पैसे नहीं लगाने पड़ते. वे इन्हें फ्रीज़ भी करती हैं, ऐसे में रोज़ाना बनाना भी नहीं पड़ता.