खरीदी है नई कार तो उसे बेहतर बनाने ये 5 एक्सेसरीज जो गाड़ी में रखनी चाहिए

खरीदी है नई कार तो उसे बेहतर बनाने ये 5 एक्सेसरीज जो गाड़ी में रखनी चाहिए

प्रेषित समय :11:27:49 AM / Fri, Apr 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

आपने नई गाड़ी खरीद ली है? अगर हां, तो उसे बेहतर बनाने के लिए आपने क्या किया है? अगर कुछ नहीं, तो आज हम कुछ ऐसी एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं जो आपको अपनी नई हो या पुरानी, कार में जरूर लगानी चाहिए. ऐसी एक्सेसरीज में पैसा इन्वेस्ट करें जो आपको कार में मदद करें. इनमें डैशबोर्ड कैमरा, फोन माउंट आदि शामिल हैं. चलिए जानते हैं टॉप 5 कार एक्सेसरीज के बारे में. 

1. डैशबोर्ड कैमरा: डैशबोर्ड कैमरा, जिसे डैश कैम भी कहा जाता है, एक छोटा-सी डिवाइस होती है जो ड्राइविंग के दौरान आपकी मदद कर सकता है. आपके डैशबोर्ड या विंडशील्ड पर लगे ये कैमरे सड़क पर होने वाली हर चीज को रिकॉर्ड करते हैं. इसका इस्तेमाल आपकी पूरी ड्राइव को कैप्चर करने के लिए किया जाता है. अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपके पास इसका सबूत भी रहता है. 

2. फोन माउंट: आज की कनेक्टेड दुनिया में, आपका स्मार्टफोन आपकी लाइफलाइन है. भले ही आप सड़क पर हों लेकिन गाड़ी चलाते समय अपने फोन को टटोलना एक आदत-सी बन जाती है. यह काफी खतरनाक हो सकता है. फोन को देखने के लिए फोन माउंट काफी काम आता है. फोन को माउंट पर लगातर उसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. इससे आप सॉन्ग चेंज करना, कॉल करना जैसी चीजें कर सकते हैं. 

3. पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर: फ्लैट टायर एक बड़ी समस्या है. खासतौर से बीच रास्ते में जब टायर फ्लैट हो जाए तब ज्यादा परेशानी हो जाती है. ऐसे में आपको अपने पास पोर्टेबल टायर इन्फ्लेटर रखना चाहिए. यह बेहद ही मददगार साबित हो सकात है. यह डिवाइस आपके टायर में हवा भर सकती है. इसमें बिल्ट-इन एयर कंप्रेसर और डिजिटल गॉज होती है. इसके जरिए आसानी से टायर प्रेशर को एडजस्ट किया जा सकता है. 

4. कार ऑर्गेनाइजर: हम अपनी कार में कई चीजें रखते हैं. कई बार ये इधर-उधर गिर जाती हैं और फिर ढूंढना पड़ता है. इसलिए आपको अपनी कार में हमेशा ऑर्गेनाइजर रखना चाहिए. इसमें आप अपनी सारी जरूरतों की चीजें एक साथ रख सकते हैं. फिर चाहें वो इलेक्ट्रॉनिक्स हों या फिर डॉक्यूमेंट्स, इसमें सब रखे जा सकते हैं. 

5. फर्स्ट ऐड किट: इमरजेंसी कभी भी आ सकती है. इसलिए आपको अपनी कार में हमेशा फर्स्ट ऐड किट होनी चाहिए. अगर कभी कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपको फर्स्ट ऐड किट की जरूरत पड़ सकती है.