IPL 2024: मुंबई ने बेंगलुरू को 7 विकेट से हराया, बुमराह, ईशान, सूर्यकुमार का जलवा

IPL 2024: मुंबई ने बेंगलुरू को 7 विकेट से हराया, बुमराह, ईशान, सूर्यकुमार का जलवा

प्रेषित समय :09:22:55 AM / Fri, Apr 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरू ने 20 ओवर में 196 रन बनाए, जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस बड़े लक्ष्य को भी छोटा साबित कर दिया. मुंबई ने 27 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 69 रन ईशान किशन ने बनाए. किशन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 7 चौके लगाए. सूर्यकुमार यादव ने भी 19 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 38 रनों का योगदान दिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों में नाबाद 21 और तिलक वर्मा ने नाबाद 16 रन बनाए.

बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 6 में से 5 मैच हार गई है. बेंगलुरू ने चार मैच तो लगातार गंवाए हैं. आरसीबी की टीम अब अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. मुंबई की टीम 2 मैच जीतकर अब 7वें स्थान पर पहुंच गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिनेश कार्तिक और रजत पाटीदार की तूफानी पारियों के दम पर 20 ओवर में 196 रन बनाए थे लेकिन टीम के गेंदबाजों ने सब खराब कर दिया. पावरप्ले में ही मुंबई इंडियंस ने 72 रन बना लिए और ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. ईशान किशन ने आरसीबी के हर गेंदबाज को निशाने पर लिया. इस खिलाड़ी ने 34 गेंदों में 69 रन बनाए. ईशान का साथ रोहित ने भी दिया. रोहित शर्मा ने 3 छक्के और 3 चौकों के दम पर 24 गेंदों में 38 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव ने तो क्रीज पर तूफान ही खड़ा कर दिया. इस खिलाड़ी ने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा जो इनके आईपीएल करियर की सबसे तेज फिफ्टी है. हार्दिक पंड्या ने भी 3 छक्कों के दम पर नाबाद 21 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से कुल 15 छक्के लगे. आप सोच सकते हैं कि आरसीबी के गेंदबाजों ने कितना खराब प्रदर्शन किया है. आरसीबी के बल्लेबाजों ने भी वानखेड़े में अच्छी बल्लेबाजी की. डुप्लेसी ने 40 गेंदों में 61 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 26 गेंदों में 50 रन जोड़े. आखिर में दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेली. आरसीबी के बल्लेबाजों ने कुल 11 छक्के लगाए. हालांकि आरसीबी के गेंदबाजों ने एक बार फिर निराश किया नतीजा टीम लगातार चौथा मैच हार गई.