सत्ता में बनी रहेगी एनडीए सरकार, भ्रष्टाचारियों पर जारी रहेगा एक्शन: पीएम मोदी

सत्ता में बनी रहेगी एनडीए सरकार, भ्रष्टाचारियों पर जारी रहेगा एक्शन: पीएम मोदी

प्रेषित समय :12:03:20 PM / Fri, Apr 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने एक बार फिर दोहराया है कि वह भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा ने लगातार दो बार लोकसभा में अपने बहुमत का इस्तेमाल देश को मजबूत करने के लिए किया, जबकि कांग्रेस ने अपने दशकों पुराने बहुमत का इस्तेमाल अपने ‘परिवार’ को मजबूत करने के लिए किया. उन्होंने कहा कि अब विपक्ष भी मानता है कि तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में एनडीए सरकार बनी रहेगी. एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की उस आलोचना का जवाब दिया, जिसमें कहा जाता है कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की प्रतिबद्ध है.

ईडी को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचारियों पर एक्शन के लिए प्रतिबद्ध हूं. उन राज्यों में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाए जा रहे हैं, जहां भाजपा सत्ता में है. उन्होंने कहा कि यह कहानी कि केवल राजनीतिक भ्रष्टाचार को निशाना बनाया जा रहा है, उन लोगों द्वारा प्रसारित किया जा रहा है, जो जांच एजेंसियों की तलवार के नीचे हैं. उन्होंने कहा, ‘प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच किए गए भ्रष्टाचार के मामलों में से केवल तीन प्रतिशत में राजनीति से जुड़े लोग हैं. शेष 97 प्रतिशत मामले अधिकारियों और अपराधियों से जुड़े हैं. जो लोग भ्रष्ट व्यवस्था में लाभ देखते हैं, वे लोगों के सामने गलत तस्वीर पेश कर रहे हैं. 2014 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से भ्रष्टाचार को खत्म करना उनकी प्राथमिकता रही है.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने गरीबों का पैसा बिचौलिये की जेब में जाने से बचाने के लिए डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट योजना) लागू की. इसका परिणाम हुआ कि हमने 10 करोड़ से अधिक फर्जी लाभार्थियों के नाम कागजों से हटा दिए, जिनका जन्म भी नहीं हुआ था. इस तरह से सरकार ने 22.75 लाख करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बचाए. मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’ उन्होंने कहा, ‘2014 से पहले ईडी ने केवल 25,000 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी, जबकि पिछले 10 वर्षों में यह जब्ती बढ़कर एक लाख करोड़ से अधिक हो गई है.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं होगी, जो इस देश के लोगों के कल्याण के लिए आए पैसे की चोरी करते हैं. इस सवाल पर कि ऐसा कहा जा रहा है कि 19 अप्रैल से शुरू होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं में ज्यादा उत्साह नहीं है और कोई लहर नहीं है, इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव नहीं बल्कि विपक्षी खेमा अपनी निश्चित हार के कारण सुस्त है. उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि विपक्ष का भी मानना है कि फिर एनडीए सरकार ही सत्ता में लौटेगी, यही वजह है कि कई विपक्षी नेता चुनाव प्रचार से दूर भाग रहे हैं. कई लोगों ने चुनाव शुरू होने से पहले ही ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) को दोष देना शुरू कर दिया है.’