Oppo A3 Pro को चीन में शुक्रवार को लॉन्च किया गया. ये कंपनी के A2 Pro का अपग्रेड है. कंपनी के A सीरीज के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 12GB तक रैम के साथ MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. दावे के मुताबिक इसमें एक 360 डिग्री एंटी-फॉल बॉडी दी गई है. ये एंड्रॉयड 14 पर चलता है और इसमें AMOLED डिस्प्ले भी मौजूद है.
Oppo A3 Pro की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 1,999 (लगभग 23,095 रुपये), 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,405 रुपये) और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,871 रुपये) रखी गई है. चीन में इसकी बिक्री 19 अप्रैल से शुरू होगी. ग्राहक इसे कंपनी की साइट से खरीद पाएंगे.
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (2412×1080 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें 360 डिग्री एंटी-फॉल बॉडी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ Dimensity 7050 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 8MP का है. इसकी इंटरनल मेमोरी 512GB UFS 3.1 की है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन डस्ट और हाई टेम्परेचर वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटेड है. ये फोन को दी जाने वाली काफी हाई लेवल की रेटिंग है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-5000 रुपए सस्ता हो गया है 64 मेगापिक्सल वाला वीवो का स्मार्टफोन
100W चार्जिंग वाले वनप्लस 12 स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती
सैमसंग ने भारत में दो स्मार्टफोन गैलेक्सी A35 5जी और गैलेक्सी A55 5जी किया लॉन्च