जबलपुर. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की जोनल यूथ कॉन्फ्रेंस भोपाल स्थित सीआरडब्ल्यूएस सामुदायिक भवन में गत 13 अप्रैल को संपन्न हुई. जिसमें पूरे जोन से हजारों युवा रेल कर्मचारियों ने भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दिया. इस अधिवेशन में यूथ पदाधिकारियों का निर्वाचन भी किया गया. जिसमें जोनल वाइस चेयरमैन के पद पर जबलपुर के काम अजय गोस्वामी शामिल हैं.
यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष काम. बीएन शुक्ला व मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि इस कांफ्रेंस में यूनियन महामंत्री काम. मुकेश गालव के नेतृत्व में तीनों रेल मंडल के युवा कर्मचारियों ने हजारों की संख्या में शिरकत की. कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा ने करते हुए अपने उद्बोधन में युवाओं को संगठित करने के लिए वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्प्लॉयज और महामंत्री कॉम मुकेश गालव की विशेष रूप से सराहना की और कहा कि डबलूसीआरईयू द्वारा सबसे पहले एनपीएस के खिलाफ संघर्ष की शुरुआत की, जो आज बड़ा आंदोलन बन चुका है. पुरानी पेंशन बहाली हेतु फेडरेशन के इस सबसे बड़े आंदोलन में पश्चिम मध्य रेलवे के युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का उन्होंने आह्वान किया. कॉन्फ्रेंस में विशिष्ठ अतिथि आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष कॉम जे आर भोंसले रहे.
हमें अपने जोन के युवाओं पर है गर्व : काम. गालव
यूथ कॉन्फ्रेंस के मुख्य वक्ता यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव रहे उन्होंने जोन के युवाओं पर गर्व करते हुए यूनियन द्वारा उन्हें आगे बढ़ाने के हरसंभव उपाय और आयोजन करने का विश्वास दिलाया. उन्होंने पश्चिम मध्य रेलवे के युवाओं को यूनियन की मुख्य ताकत बताते हुए उन्हें संगठित रहकर अपनी मांगों के लिए लड़ने का आह्वान किया.
ये युवा कर्मचारी बने पदाधिकारी, मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
कांफ्रेंस के दौरान यूनियन की यूथ कार्यकारणी का भी गठन किया जिसमें भोपाल मंडल के कॉम मनीष भगत को युवा संयोजक, कोटा मंडल के कॉम मनीष मीणा को जोनल अध्यक्ष, जबलपुर मंडल के कॉम मनीष शर्मा को जोनल सचिव, जबलपुर मंडल के काम. अजय गोस्वामी को जोनल वाइस चेयरमैन तथा कोटा मंडल के कॉम गुलाब शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष सहित 70 सदस्यीय कार्यकारणी का गठन किया गया. इसके अलावा ओम मिश्रा को जबलपुर मंडल यूथ अध्यक्ष, प्रशांत नामदेव को जोनल सहसचिव, प्रशांत कलसा जोनल यूथ वाइस चेयरमैन, जोनल सहसचिव के पद पर धीरज गोयल, प्रिंस मिश्रा, रोहित राय, प्रशांत नामदेव, शुभम सेन, पंकज कुमार आदि का चयन किया गया. इस मौके पर महामंत्री काम. मुकेश गालव, मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन किया और आशा व्यक्त किया कि ये सभी ऊर्जावान पदाधिकारी, सदैव रेल कर्मचारियों की सेवा में तत्पर रहेंगे और यूनियन ने जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उन पर पूरी तरह खरा उतरेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे ने की शीतल पेय जल शिविर की व्यवस्था, इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी फ्री सुविधा
मेले में यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सुधार कार्य में किया परिवर्तन
WCREU के फाइनल मैच के पहले रेलवे स्टेडियम में नारी शक्तियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए