वडोदरा. गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर आज एक कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई वहीं एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है.
सूत्रों के अनुसार कार सवार लोग वड़ोदरा से अहमदाबाद जाने के लिए निकले. जब वे एक्सप्रेस वे आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान चालक कार से अपना संतुलन खो बैठा और कार आगे जा रहे ट्रेलर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई. भिडंत इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार में सवार दस लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने एम्बुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी.
गुजरात के इस अरबपति दंपत्ति ने लिया संन्यासी बनने का फैसला, दान कर दी 200 करोड़ की संपत्ति
गुजरात: नदी में कार गिरने से 4 की मौत, टायर फटने के बाद कार पुल की रेलिंग तोड़ते 60 फीट नीचे गिरी
गुजरात: फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 2 की मौत, 1 गंभीर, जीआईडीसी की घटना, सभी मृतक बिहारी