झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित

झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित

प्रेषित समय :12:25:00 PM / Fri, Apr 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

झारखंड के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. इस बार 90.37 प्रतिशत ओवर ऑल रिजल्ट रहा है यानी 90.37 फीसदी बच्चे इस साल पास हुए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 4 सालों में ये सबसे खराब रिजल्ट रहा है. स बार परिणाम के मामले में लड़कियों ने बाजी मार ली है. इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत 91 रहा है. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 89.70 रहा है.

सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट JAC की आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए एक नहीं तीन साइट्स हैं. सबसे पहले बोर्ड की साइट jacresults.com पर जाएं. होम पर पेज 10वीं रिजल्ट लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर दर्ज कराएं और सबमिट कर दें. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. चेक कर लें.

रिजल्ट आने के बाद अगर आपको अपने मार्क्स में कोई गलती लगती है या फिर आपको लगता है कि आपके नंबर और अच्छे आ सकते थे, तो आप अपनी कॉपी री-चेक करा सकते हैं. झारखंड बोर्ड रिजल्ट घोषित करने के बाद कॉपी री-चेक कराने का पूरा विवरण देगा. झारखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 6 फरवरी से 21 फरवरी तक हुई थीं. लेकिन दोनों का रिजल्ट अलग-अलग दिन आएगा. 10वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आज 19 अप्रैल को आ जाएगा. 12वीं कक्षा के रिजल्ट की तारीख अभी नहीं आई है.