गुना. पश्चिम मध्य रेलवे के गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार 19 अप्रैल की रात करीब 8 बजे आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग स्टेशन के कंट्रोल रूम में लगी, जो धीरे-धीरे स्टेशन के अन्य कमरों तक फैल गई. आग लगने की इस घटना से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना के बाद रेल यातायात के भी प्रभावित होने की खबर है.
इधर, आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. राघौगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां बुलाई गई हैं. फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. धरनावदा थाना प्रभारी राजेंद्र चौहान ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे ने की शीतल पेय जल शिविर की व्यवस्था, इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी फ्री सुविधा
मेले में यात्री सुविधा को देखते हुए रेलवे ने सुधार कार्य में किया परिवर्तन
WCREU के फाइनल मैच के पहले रेलवे स्टेडियम में नारी शक्तियों ने जमकर चौके-छक्के लगाए