लोकसभा चुनाव: बीजेपी पर भड़के सचिन पायलट, 400 पार के दावे में कोई दम नहीं

लोकसभा चुनाव: बीजेपी पर भड़के सचिन पायलट, 400 पार के दावे में कोई दम नहीं

प्रेषित समय :08:59:26 AM / Sat, Apr 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट शुक्रवार को टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने टोंक जिले के नया गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की '400 पार का नारा देने वाले आज अपनी सफाई क्यों दे रहे हैं कि वह संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और आरक्षण को खत्म नहीं करेंगे.' 

पायलट ने अपने भाषण में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की संस्थाओं को आज अपने अधीन किया जा रहा है. देश की संपत्तियों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. देश की जनता आज बदलाव के मूड में है. इंडिया गठबंधन को अपार समर्थन मिल रहा है. सचिन पायलट ने टोंक सवाई माधोपुर सीट पर जीत के दावे के साथ ही राजस्थान में बीजेपी से ज्यादा सीटे जीतने का दावा किया है.

पायलट ने कहा कि 'आज देश में बेरोजगारी, महंगाई जैसी कई समस्याएं है. आज मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार बात नहीं करना चाहती है. रेलवे, हवाई अड्डों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. 400 पार की बात करने वाले आज दूसरे दलों के लोगों को अपनी पार्टी में ले रहे है.' वहीं अपने क्षेत्र टोंक में मोदी की 23 अप्रैल को होने वाली सभा पर उन्होंने कहा कि 'चुनाव का वक्त है नेता आते रहते हैं. लेकिन आज सवाल यह है कि जनता की आवाज कौन सुनेगा और देश में आपने 10 सालो में जनता के लिए क्या किया इसका जवाब कौन देगा.'

सचिन पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 'देश में पिछले 10 सालों से जो सरकार बैठी है, क्या उनका फर्ज नहीं बनता है कि वे अपने कामों को लेकर देश की जनता को जवाब दे. उन्हें बात करनी चाहिये महिलाओं की, नौजवानों की, विकास की.' पायलट बोलें 'टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र से पुराना रिश्ता है. हमने किसी भी तरह का भेद भाव नहीं किया. आपसी खींचतान को भूलें कांग्रेस को विजयी बनायें.'
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लोकसभा चुनाव: पहले चरण की वोटिंग संपन्न, औसत 60.03% लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग, यहां बंपर मतदान

लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल में बंपर वोटिंग, राजस्थान-बिहार मतदान के मामले में फिसड्डी, इतना हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव: मणिपुर में फायरिंग में तीन लोग घायल, उत्तराखंड में ईवीएम में तोडफ़ोड़