हेडफोन, ईयरबड और फिर मार्केट में आई नेकबैंड जिसने सभी की बैंड बजा दी. दरअसल हेडफोन में कॉलिंग फीचर्स नहीं होता और ईयरबड से बात करने में काफी सारी दिक्कत आती हैं. ऐसे में Unix ने हाल ही में एक नई नेकबैंड लॉन्च की है, जिसकी प्राइस केवल 999 रुपए है और ये नेकबैंड चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. अगर आप भी म्यूजिक सुनने और कॉलिंग करने के लिए नेकबैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए Unix की नेकबैंड एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती हैं.
आपको बता दें Unix Majestic नेकबैंड में आपको कई ऐसे फीचर्स भी मिलते हैं जो अमूमन प्रीमियम सेगमेंट की नेकबैंड में दिए जाते हैं. इस नेकबैंड में आपको अल्ट्रा फ्लैक्सिबल फिटिंग तो मिलती ही है. साथ ही में आपको हाई बैस साउंड भी मिलता है. इसके अलावा Unix नेकबैंड में सुपर लॉग बैटरी लाइफ दी गई है जो इस बजट नेकबैंड को यूनिक बनाती है.
Unix Majestic नेकबैंड के फीचर्स
इस नेकबैंड में 13mm का ड्राइवर दिया है जो इंप्रेसिव सिग्नेचर HD साउंड देती है. इस नेकबैंड में आपको दोनों ड्राइवर में बैलेंस साउंड मिलता है. साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V5.3 मिलता है जो इसे डिवाइस से जल्दी पेयर करता है. साथ ही ये नेकबैंड काफी लाइट वेट है, जिससे इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है. वहीं इस नेकबैंड में डायनामिक ऑडियो एक्सपीरियंस भी मिलता है.
Unix Majestic नेकबैंड की बैटरी
इस नेकबैंड में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है, जिससे ये नेकबैंड केवल 1.2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. साथ ही इस नेकबैंड में 1600 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. जिससे आप Unix Majestic नेकबैंड को लॉग ट्रिप पर भी यूज कर सकते हैं. आपको बता दें ये नेकबैंड चार कलर ऑप्शन सिल्वर, ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Unix Majestic नेकबैंड की प्राइस
Unix ने इस नेकबैंड को 2999 रुपए में लॉन्च किया था, लेकिन फिलहाल आप इस नेकबैंड को केवल 999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस नेकबैंड को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. साथ ही Unix Majestic नेकबैंड को आप कंपनी की ऑफिशियल साइट से भी खरीद सकते हैं.