दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया के पंडोखर धाम में सोमवार 22 अप्रैल की दोपहर अचानक आग लग गई. आग लगने से संतों के लिए बनी कुटीर पूरी तरह जल गई. दमकल की गाडिय़ों के समय पर नहीं पहुंचने से कुटीर में एसी सहित रखा हुआ कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया. आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है.
पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण महाराज ने इस आगजनी को लेकर कुछ अज्ञात लोगों पर आरोप भी लगाए हैं. महाराज ने बताया कि बाहर के दो लड़के आए और आग लगा कर भाग गए. महाराज ने बताया कि मंगलवार से 8 मई तक धाम महोत्सव शुरू होने वाला था जिसमें श्रीराम महायज्ञ और विशाल मेले का भव्य आयोजन किया जाना था. श्रीराम महायज्ञ एवं विशाल मेले में देश- विदेश से बड़ी संख्या में भक्तों का आगमन होने वाला था. महाराज ने कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से मदद मांगी है.
बता दें बागेश्वर धाम की तरह ही पंडोखर धाम में महंत गुरुशरण महाराज दरबार लगाते हैं. इनके भी खूब वीडियो वायरल होते हैं. पंडोखर धाम सरकार के लाखों भक्त हैं जिनका पंडोखर धाम में आना लगा रहता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : मोहन कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय, मध्य प्रदेश में देवस्थानों की सूरत बदलेगी
मध्य प्रदेश: गुना में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 लोग जिंदा जले