पटना. बिहार की राजधनी पटना जंक्शन से करीब 50 मीटर दूर आज सुबह पाल होटल में आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया. देखते ही देखते भड़की आग ने आसपास की तीन और होटलों को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है. जिसमें 3 महिला व 3 पुरुष हैं. वहीं 20 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है, जिनमें दो ही हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. आग की लपटों के बीच रेस्क्यू कर 45 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. होटल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की 51 गाडिय़ों ने दो घंटे की मशक्कत की.
आग लगने के कारण पटना स्टेशन जाने वाले रास्ते को बंद किया गया था. बिल्डिंग 4 मंजिला थी. सभी फ्लोर पर आग फैली हुई थी. बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए हाइड्रा क्रेन का भी सहारा लिया गया. बताया जाता है कि आग लगने से होटल में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुए, इससे आग भड़क गई. आग ने होटल की पास वाली बिल्डिंग को भी अपनी जद में ले लिया था. एक के बाद एक हो रहे धमाके से पूरा क्षेत्र दहल उठा, जान बचाने के लिए लोग इधर से उधर भागते रहे, इस बीच आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोगों बुरी तरह झुलस गए, जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दो की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. इसके अलावा मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 45 लोगों को आग से बाहर सुरक्षित निकाल लिया है. घटना के बाद इस रोड को चारों ओर से बंद कर दिया गया, इस दौरान लोगों को आने जाने में परेशानी भी हुई है लेकिन किसी को भी निकलने नहीं दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार में जहानाबाद के वर्तमान सांसद का हुआ विरोध, मुंह लटकाए गांव से हुए बाहर
बिहार: ट्रक ने दो मोटरसाइकिलों को मारी टक्कर, शादी समारोह से लौट रहे 4 लोगों की मौत, एक गंभीर
बिहार: एनडीए को झटका, RJD में शामिल हुए सांसद महबूब अली कैसर
बिहार: सनकी पिता ने दो बेटियों पर चाकू से किया वार, एक की मौत, दूसरी गंभीर