शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद बनाने और सरकार बनाने भर का नहीं है. ये चुनाव आपका एक-एक वोट सशक्त भारत के संकल्प को मजबूती देने की गारंटी है और ये मोदी की गारंटी से भी ज्यादा आपके वोट की गारंटी है.
उन्होने आगे कहा कि इस बार आपका वोट् देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों को एक बहुत कड़ा संदेश देने वाला है. उन्होंने कहा कि जब यहां योगी की सरकार आई तो सपा के काल में ठप्प पड़ी सभी योजनाएं और विकास की गाड़ी तेजी से दौडऩा शुरू हुई. पहले जहां सड़कें सलामत नहीं थीं. अब वहां एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं . राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि दो लड़कों की जोड़ी...जो कई बार फ्लॉप हो चुकी है. आप उनसे विकास की कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं. हमारी सरकार के लिए युवा, गरीब, किसान और नारीशक्ति को पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमने 4 करोड़ गरीबों को पीएम आवास के तहत घर दिए हैं. जिनमें से अधिकांश महिलाओं के नाम पर बनवाए गए हैं. यही नहीए हम 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मोदी अपने काम काए देश के विकास का लेखा-जोखा देकर आपसे आशीर्वाद मांगता है वोट मांगता है. लेकिन आपने कभी सपा-कांग्रेस को अपने कार्यकाल का हिसाब देते देखा है क्या. पीएम ने यह भी कहा कि पहले लखनऊ-कानपुर आए दिन आतंकी हमले होते थे, बम धमाके होते थे. इसके सिवा सपा-कांग्रेस वाले कुछ बता भी नहीं सकते थे क्योंकि उन्होंने ऐसा कुछ काम किया ही नहीं जिसका वो रिपोर्ट दे सकें.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता आतंकियों के मरने पर आंसू बहा रही थीं. ऐसे लोग आपको मंजूर हैं क्या. यही नहीं सपा वाले तो ऐसे थे कि जो आतंकी जेल में थे उनको जेल से रिहा करवाने के लिए भांति-भांति के कानूनी रास्ते खोज रहे थे. क्या ऐसे लोगों के हाथ में आपका भविष्य सुरक्षित है और आज भी ये सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस की पहचान रही है इनको जब भी बड़ा कुकृत्य करना होता है तो ये देश व संविधान के नाम पर हो-हल्ला करना शुरू कर देते हैं. 70 के दशक में ऐसे ही नारे लगाकर कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगाया था. देश को जेलखाना बना दिया था, अखबारों पर ताले लगा दिए थे. देश के लाखों लोकतंत्र प्रेमियों को सलाखों के पीछे बंद कर दिए थे. उन्होंने कहा कि एक बार फिर कांग्रेस ने अपनी फ्लॉप फिल्म रिलीज की है. कांग्रेस की इस फिल्म में दो डायलॉग हैं. पहला मोदी जीत जाएगा तो तानाशाही आ जाएगी. दूसरा मोदी जीत जाएगा तो आरक्षण चला जाएगा. ये ऐसा ही झूठ चलाते रहते हैं.
लेकिन जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर उनके घोषणा पत्र में दिखाई दिया. लोगों ने पढ़कर निकाला तो कांग्रेस का असली चेहरा, उनका हिडेन एजेंडा देश को पता चल गया. अब इनकी एक.एक कर सारी सच्चाई देश के सामने आने लगी है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, दलितों का, पिछड़ों का, आदिवासियों का हक छीनने का षड्यंत्र लंबे समय से कर रही है. 2011 में कांग्रेस की केंद्र सरकार धर्म के नाम पर आरक्षण देने का एक दवजम कैबिनेट में लेकर आई थी. उन्होंने कहा कि इस कैबिनेट में कहा गया था कि ओबीसी समाज को जो 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता है उसका एक हिस्सा काटकरए मजहब के नाम पर दिया जाएगा. कांग्रेस का इरादा है कि ओबीसी का आरक्षण छीन कर उनके खास पसंद वालों को दिया जाएगा. मैं गरीब का बेटा हूं.. हर गरीब का दर्द समझता हूं. इसलिए भाजपा को जब आपने सेवा करने का मौका दिया तो मैंने जो सामान्य वर्ग के लोग हैं, उनमें जो गरीब हैं उनकी भी चिंता की और 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी के कन्नौज में हादसा: 40 यात्रियों से भरी बस की टक्कर, 4 की मौत, 36 घायल
पश्चिम मध्य रेल से गुजरेगी यूपी-बिहार के लिए अतिरिक्त समर स्पेशल रेलगाडिय़ां
बीजेपी ने पंजाब-यूपी और ओडिशा के लिए जारी की कैंडिडेटों की लिस्ट, बसपा की नई लिस्ट