वडोदरा. गुजरात के वडोदरा के पास सकरदा गांव के पास शुक्रवार 26 अप्रैल की सुबह एक टेंपो और टैंकर के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि टेंपो में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए. हालांकि, घायलों में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. घायलों को वडोदरा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टेंपो में सवार थे 50 लोग
हादसे का शिकार हुए टेंपो में करीब 50 लोग सवार थे, जो मायरा लेकर जा रहे थे. इसी दौरान साकरदा और मोकसी गांव के बीच टेंपो की सामने से आ रहे एक टैंकर से भिड़ंत हो गई. लोगों की चीख-पुकार की आवाज सुनकर पास के गांववाले मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की.
दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
सूचना मिलते ही सकरदा और मोक्षनी गांव से 10 से 12 108-एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया. हालांकि, इनमें से दो घायलों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया था. घायलों में कईयों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
क्या होता है मायरा
मायरा यानि भात, इस रस्म में मामा अपनी भांजी या भांजे के लिए गहने कैश कपड़े जैसी कई चीजों को चढ़ाता है, जिसे मायरा कहा जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्लीन एनेर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे: रिपोर्ट
गुजरात: गोधरा सड़क हादसे में एक बच्चे समेत 3 की मौत, ट्रॉली से अलग होकर ट्रैक्टर पलटा, 7 मजदूर घायल
गुजरात: शादी समारोह में छाछ पीने से 250 लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती