प्रयागराज. प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर पिलर लगाने का काम आज से शुरू होगा. जिसके लिए इन प्लेटफार्मों पर आने वाली 24 ट्रेनों को छिवकी नैनी स्टेशन पर शिफ्ट किया गया है. दरअसल प्रयागराज में भरने वाले महाकुंभ को देखते हुए रेलवे यहां पर अधोसंरचनात्मक कार्य तेजी से किया जा रहा है.
यह है ट्रेनों की लिस्ट
15559 दरभंगा-अहमदाबाद 01 मई से 05 जून, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा 03 मई से 07 जून, 15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस 28 अप्रेल से 11 जून, 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 27 अप्रेल से 10 जून, 15267 रक्सौल-एलटीटी 27 अप्रैल से 08 जून, 15268 एलटीटी-रक्सौल 29 अप्रैल से 10 जून, 11037 पुणे-गोरखपुर 02 मई से 06 जून, 11038 गोरखपुर-पुणे 04 मई से 08 जून, 11033 पुणे-दरभंगा 01 मई से 05 जून, 11034 दरभंगा-पुणे 03 मई से 07 जून, 18609 रांची-एलटीटी 01 मई से 05 जून, 18610 एलटीटी-रांची 03 मई से 07 जून, 12381 हावड़ा-नई दिल्ली 28 अप्रैल से 09 जून, 1232 नई दिल्ली-हावड़ा 29 अप्रेल से 10 जून, 22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 29 अप्रेल से 10 जून, 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 01 मई से 05 जून, 19421 अहमदाबाद-पटना 28 अप्रैल से 09 जून, 19422 पटना-अहमदाबाद 30 अप्रेल से 11 जून, 01025 दादर-बलिया 29 अप्रैल से 10 जून, 01026 बलिया-दादर 28 अप्रैल से 09 जून, 01027 दादर-बलिया 27 अप्रैल से 09 जून, 01028 बलिया-दादर 27 अप्रैल से 11 जून, 07651 जालना-छपरा 01 मई से 05 जून, 07652 छपरा-जालना 03 मई से 07 जून तक प्रयागराज जंक्शन के बजाय छिवकी स्टेशन से चलेंगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी : मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, अयोध्या रेलवे स्टेशन आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित
पंजाब और हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से आज ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
छत्तीसगढ़: रेल यात्रियों को झटका, 14 अप्रैल से 19 ट्रेनें रद्द, कई एक्सप्रेस व सुपरफास्ट का बदला समय
Rail News: चैत्र नवरात्रि पर मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी गाडिय़ों का रहेगा हाल्ट, यह हे ट्रेनें
अब दिल्ली दूर नहीं: 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे किसान, 10 को देशभर में ट्रेनें रोकने का ऐलान