Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन भारत में हुआ लॉन्च

Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन भारत में हुआ लॉन्च

प्रेषित समय :08:58:48 AM / Wed, May 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन को भारत में लॉन्च किया गया है. रेडमी के इस नए 5G फोन के स्पेशल एडिशन को शाओमी द्वारा अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के सहयोग से विकसित किया गया था. इसमें बैक पैनल पर ब्लू और व्हाइट लाइन वाला डुअल-टोन डिज़ाइन है. फोन AFA ब्रांडिंग के साथ एक विशेष बॉक्स और एक्सेसरीज़ के साथ आता है. ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा SoC पर काम करता है और इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

कंपनी ने Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन की कीमत 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 34,999 रुपये रखी है, जो कि ऑफर वाली कीमत है. ये दाम ICICI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 3,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलने के बाद का है. इसका मतलब ये है कि फोन की कीमत मौजूदा समय में 37,999 रुपये है. इस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 3,000 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा. नया फोन 15 मई से फ्लिपकार्ट, अमेज़न, Xiaomi रिटेल स्टोर्स और Mi.com पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.

शाओमी ने Redmi Note 13 Pro Plus 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन लॉन्च करने के लिए अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ हाथ मिलाया है. स्पेशल एडिशन भारत में Xiaomi की दसवीं अनिवर्सरी का जश्न मनाता है और इसके रियर पैनल पर ‘10’ नंबर लिखा हुआ है.

इसे AFA ब्रांडिंग वाले एक विशेष बॉक्स और एक्सेसरीज़ के साथ पेश किया गया है. इसमें AFA लोगो वाला ब्लू कलर का चार्जिंग केबल और एडैप्टर है. सिम इजेक्टर का साइज़ फुटबॉल जैसा है और इसमें AFA लोगो शामिल है. फोन वॉलपेपर और विशेष आइकन के साथ एक कस्टमाइज़ UI प्रदान करता है.

फीचर्स- रेडमी Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैंपियंस एडिशन फीचर्स की बात करें तो ये इसके स्टैंडर्ड Redmi Note 13 Pro+ की तरह ही हैं. इसमें 1.5K रेजोलूशन (1,220×2,712 पिक्सल) और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा SoC है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलती है, और इसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. फोन में 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है.