फोर्स मोटर्स ने लाॅन्च किया Gurkha SUV का 5-डोर माॅडल

फोर्स मोटर्स ने लाॅन्च किया Gurkha SUV का 5-डोर माॅडल

प्रेषित समय :12:30:38 PM / Sun, May 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

फोर्स मोटर्स ने आखिरकार अपनी 5 डोर गुरखा एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू की है. इसके साथ ही कंपनी ने गुरखा के 3 डोर वैरिएंट को भी अपडेट के साथ लॉन्च किया है. फोर्स गुरखा 5 डोर वैरिएंट की कीमत 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है, जबकि नए 3 डोर मॉडल को 16.75 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. फोर्स गुरखा 5 डोर और 3 डोर वैरिएंट का डिजाइन एक जैसा है, हालांकि दोनों के साइज और व्हीलबेस में अंतर है. इसके अलावा दोनों एसयूवी में अपडेटेड फीचर्स के साथ समान इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

फोर्स गुरखा 5-डोर
गुरखा 5-डोर की बात करें तो इसे 3 डोर वैरिएंट की तरह बॉक्सी डिजाइन में पेश किया गया है. इसमें पहले की तरह एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल और ग्रिल पर गुरखा की बैजिंग दी गई है. इसके डैशबोर्ड में 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गया है जिसके साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी भी मिलती है. इसके अलावा इसमें फैक्ट्री फिटेड स्नोर्कल भी मिलता है. एसयूवी के बूट डोर पर स्पेयर व्हील अटैच किया गया है. 5-डोर वैरिएंट में 18-इंच के मशीन कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. वहीं इसमें रूफ पर भी टायर माउंट करने का ऑप्शन मिलता है. 5-डोर वैरिएंट में तीन पंक्तियों में सीटें दी गई है जिनमें बीच की सीटें बेंच डिजाइन में हैं जबकि आखिरी पंक्ति में दो कैप्टन सीटें दी गई हैं. गुरखा 5 डोर वैरिएंट में 7 लोग बैठ सकते हैं.

गुरखा 3-डोर में भी हुए अपडेट
गुरखा के 3 डोर वैरिएंट में भी अब कंपनी 18-इंच के अलॉय व्हील्स दे रही है. वहीं डैशबोर्ड लेआउट को भी अपडेट कर दिया गया है. इस वैरिएंट में कंपनी ने केवल फ्रंट में पावर विंडो का ऑप्शन दिया है. 3-डोर में भी कंपनी ने 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए गया है जो कि एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है. दोनों वैरिएंट में कंपनी ने मैनुअल एसी फंक्शन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है. फोर्स मोटर ने गुरखा में पैसेंजर सेफ्टी का खास ध्यान रखा है. दोनों वैरिएंट में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सीट बेल्ट अलार्म, सीट बेल्ट प्री टेंशनर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.