जयपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर के बौंली थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर बनास पुलिया के समीप आज रविवार 5 मई की सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो मासूम बच्चे दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए.
सभी घायल एक ही परिवार के थे और सीकर से रणथंभौर गणेश जी के दर्शन हेतु जा रहे थे. सूचना के बाद बौली थाना पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची. मृतकों में तीन महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है. सभी कार सवार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे है. जानकारी के मुताबिक परिवार सीकर से रणथंभौर गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहा था.
हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहंची. इसक बाद घायलों और मृतकों को तत्काल एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हाईकोर्ट ने कहा, राजस्थान सरकार सुनिश्चित करे कोई बाल-विवाह न हो
राजस्थान: कोटा मे केन्द्रीय श्रम संगठनों का संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर निकाली विशाल रैली
गुजरात-राजस्थान में 230 करोड़ की ड्रग्स बरामद, 7 गिरफ्तार, 3 लैब्स का भी भंडाफोड़
राजस्थान: रविंद्र सिंह भाटी हुजूम के साथ एसपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे, पुलिस की बढ़ी परेशानी
राजस्थान के अनूपगढ़ में ट्रक से टकराई कार, 6 की मौ, एक महिला घायल
राजस्थान में बड़ा हादसा: डंपर से भिड़ी स्कॉर्पियो, परिवार के 5 लोगों की मौत, इसमें 3 बच्चे भी शामिल