महिला पर चढ़ा डांस का खुमार, ढोल पर बैठकर लगी नाचने

महिला पर चढ़ा डांस का खुमार, ढोल पर बैठकर लगी नाचने

प्रेषित समय :12:26:41 PM / Wed, May 8th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बारात में भी भले ही डीजे साथ में चले, पर बारात में ढोल की पूछ ज्यादा होती है. आजकल शादियों में ढोल को लेकर एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. महिलाएं ढोल पर नाचते-नाचते ढोल  के ऊपर ही बैठ जाती हैं. ढोल वाले उन्हें ढोल पर बिठा लेते हैं और फिर ढोल बजाने लगते हैं. ऐसे कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने ऐसा ही किया, मगर उसके बाद उसने नाचते हुए जो चीज कि, उसे देखकर आसपास मौजूद लोग काफी हैरान नजर आए.

इंस्टाग्राम यूजर दिव्या (@divyajangidofficial) एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जो अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज को पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो (Woman dance on dhol viral video) शेयर किया, जिसमें वो शादी में ढोल पर नाच रही हैं. पर वो जमीन पर खड़े होकर नहीं, ढोल के ऊपर बैठकर डांस कर रही हैं. उनके आसपास कई अन्य लोग भी मौजूद हैं. एक व्यक्ति उनके ऊपर से पैसे उतारकर ढोल वालों को दे रहा है.

ढोल वाला उस महिला को कमर से पकड़कर ढोल पर बिठा लेता है. उसके बाद वो ढोल बजाने लगता है. महिला कुछ देर तो यूं ही डांस करती है, पर फिर वो अपने मुंह में एक नोट दबा लेती है और नाचने लगती है. ये हरकत देख पीछे खड़े कुछ लोग हैरान नजर आ रहे हैं. वहीं एक लड़की तो ये देख हंसने भी लगती है. ढोल वाले भी उस महिला के उत्साह को देखकर ढोल बजाने में काफी रुचि लेते दिख रहे हैं.