रिवोल्ट मोटर्स ने कम की ई-बाइक की कीमतें

रिवोल्ट मोटर्स ने कम की ई-बाइक की कीमतें

प्रेषित समय :12:24:54 PM / Thu, May 9th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने RV400 और RV400 BRZ मॉडल की कीमतों में संशोधन किया है. इस साल की शुरुआत में RV400 BRZ को ₹1.38 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन हाल ही में इसकी कीमतों में ₹10,000 की बढ़ोतरी की गई थी. अब दोनों मॉडल की कीमत में ₹5,000 की कटौती की गई है.

रिवोल्ट RV400 BRZ अब ₹1.43 लाख पर उपलब्ध है, जबकि RV400 की कीमत ₹1.50 लाख (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने ई-बाइक को और भी सुलभ बनाने के लिए ऑफ़र भी शुरू किए हैं. रिवोल्ट मोटर्स दोनों मॉडलों पर ₹10,000 का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. इससे RV400 BRZ की प्रभावी कीमत ₹1.33 लाख और RV400 की प्रभावी कीमत ₹1.40 लाख हो गई है. सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. ग्राहक विशेष एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अपनी पुरानी बाइक के बदले अतिरिक्त 5,000 रुपये का लाभ भी उठा सकते हैं.

रिवोल्ट RV400 BRZ इन दोनों ई-बाइक्स में ज्यादा किफायती है. हालांकि, दोनों ही बाइक्स का डिज़ाइन और मैकेनिकल एक जैसा है. बाइक्स में 3.24 kWh बैटरी पैक लगा है जो एक बार चार्ज करने पर ईको मोड में 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 80 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है. बैटरी को फुल चार्ज होने में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होन में 4.5 घंटे लगते हैं. दोनों ई-बाइक्स में रीजनरेटिव ब्रेकिंग, कॉम्बी ब्रेकिंग, साइड-स्टैंड कट-ऑफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं.