Instagram Reel: गलती से हो गई डिलीट, इस सीक्रेट फीचर से तुरंत करें रिकवर

Instagram Reel: गलती से हो गई डिलीट, इस सीक्रेट फीचर से तुरंत करें रिकवर

प्रेषित समय :09:54:29 AM / Fri, May 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

आप लोगों के साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि Instagram पर आपका कोई जरूरी पोस्ट या फिर आपकी कोई जरूरी Reel आपसे डिलीट हो गई होगी. गलती से डिलीट होने के बाद सिर्फ पछतावा करने से कुछ नहीं होगा, सोचना ये चाहिए कि आखिर गलती से रील या फिर जो Instagram Post डिलीट हुआ है उसे वापस कैसे लाया जाए? एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि आप केवल 30 दिनों के अंदर में ही पोस्ट या फिर Instagram Reel को रिकवर कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि रिकवर करने का क्या है तरीका?

ऐसे करें रिकवर
सबसे पहले तो अपने फोन में Instagram App को ओपन कीजिए.इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करने के बाद आप लोगों को राइट साइड में नीचे की तरफ दिख रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करना होगा. प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करने के बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रही तीन लाइन वाले आइकन पर टैप करें. तीन लाइन वाले आइकन पर टैप करने के बाद आप लोगों को How You Use Instagram सेक्शन में जाना होगा. How You Use Instagram सेक्शन में आप लोगों को Your Activity वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. योर एक्टिविटी पर जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे आपको ढेर सारे ऑप्शन्स दिखेंगे.

आप लोगों को Removed and Archived Content सेक्शन में Recently Deleted ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. रिसेंट डिलीट ऑप्शन पर टैप करने के बाद आप लोगों ने हाल ही में जो भी पोस्ट या फिर गलती से रील को डिलीट कर दिया है उसे आप यहां से रिकवर कर सकते हैं.

रिसेंट डिलीट ऑप्शन में आप लोगों को दो सेक्शन नजर आएंगे, एक पोस्ट का और दूसरा रील का. उदाहरण के लिए आप पोस्ट को रिकवर करना चाहते हैं तो उस पोस्ट पर क्लिक करें और फिर पोस्ट के ऊपर राइट साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करें, आप लोगों को Restore ऑप्शन मिल जाएगा.