एमजी मोटर ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के मौके पर भारतीय बाजार में अपनी 4 पॉपुलर कारों के लिए 100-ईयर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। ब्रिटिश रेसिंग टीम की विरासत को सम्मानित करने के वास्ते कंपनी ने इन कारों को बेहद खास एवरग्रीन कलर में पेश किया है और इनके टेलगेट पर 100 ईयर एडिशन की बैजिंग देखने को मिलेगी। चलिए, अब आपको एमजी मोटर इंडिया की हेक्टर, ऐस्टर, कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी जैसी 4 धांसू कारों के 100 ईयर लिमिटेड एडिशन की कीमत और खासियत बताते हैं।
मॉडल वेरिएंट ए्क्स शोरूम कीमत
एमजी कॉमेट ईवी एक्सक्लूसिव एफसी 9.40 लाख रुपये
एमजी ऐस्टर शार्प प्रो 14.81 लाख रुपये
एमजी हेक्टर शार्प प्रो 21.20 लाख रुपये
एमजी जेडएस ईवी एक्सक्लूसिव प्लस 24.18 लाख रुपये
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर कार हेक्टर, ऐस्टर, जेडएस ईवी और कॉमेट ईवी को ब्रिटिश रेसिंग हिस्ट्री के फेवरेट कलर के साथ पेश किया है। परफॉर्मेंस और क्राफ्टमैनशिप की मिसाल के तौर पर पेश इन कारों के लुक और डिजाइन की बात करें को इसमें स्टारी ब्लैक फिनिश रूफ और डार्क फिनिश एलिमेंट्स के साथ ही एवरग्रीन एक्सीरियर और टेलगेट पर ‘100-Year Edition’ बैजिंग देखने को मिलेगी।
एलन मस्क देंगे जीमेल सर्विस को कड़ी टक्कर, जल्द लांच होगी एक्समेल
itel ने लांच किया 8,999 रुपये में 24GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन
बदलने वाले हैं शाओमी के इन फोन के फीचर्स, कंपनी ने जारी किया हाइपरOS वर्जन लांच