आईपीएल: कोलकाता ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी आईपीएल 2024 की पहली टीम

आईपीएल: कोलकाता ने मुंबई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली बनी आईपीएल 2024 की पहली टीम

प्रेषित समय :08:58:56 AM / Sun, May 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोलकाता।  कोलकाता नाइट राइडर्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ईडेन-गार्डेन्स में मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए मुकाबले में केकेआर ने 18 रन से जीत दर्ज की. इसी के साथ वह IPL 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता के दिए 158 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 18 रन से मैच हार गई. इस मैच को बारिश के चलते 16-16 ओवरों का कर दिया गया था.

जहां, पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 157 रन बनाए थे. लेकिन, मुंबई की टीम 16 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 139 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और 18 रन से मैच गंवा बैठी. मुंबई की पारी की बात करें, तो इशान किशन (40), रोहित शर्मा 19, सूर्यकुमार यादव 11, तिलक वर्मा 32, हार्दिक पांड्या 2, नेहाल वडेरा 3, नमन धिर 17 के स्कोर पर आउट हुए. वहीं अंशुल कामबोज 2 और पीयूष चावला 1 रन पर नाबाद लौटे. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR को शुरुआत अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई थी.  पावर प्ले में ही कोलकाता के 3 विकेट गंवा दिए थे. फिलिप सॉल्ट 6, सुनील नरेन गोल्डन डक पर और कप्तान श्रेयस अय्यर 7 रन बनाकर आउट हो गए.इसके बाद वेंकटेश अय्यर 42 (21) रन बनाकर आउट हुए. नितीश राणा 33 (23) रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तिलक वर्मा ने उन्हें रन आउट कर चलता कर दिया.  आंद्रे रसेल 24 (14), रिंकू सिंह 20 (12) रन पर आउट हुए. आखिर में रमनदीप सिंह 8 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह खराब शुरुआत से उबरकर KKR ने 158 रनों का लक्ष्य दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईपीएल: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 10 विकेट से हराया

मुंबई के बाद पंजाब भी आईपीएल से बाहर, बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया, प्लेऑफ का पेच फंसा