इंडियन इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ने जबरदस्त एंट्री ली है. दिग्गज इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर ने सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. यह TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे नया और बेस वेरिएंट है, जिसमें 2.2kWh बैटरी की सपोर्ट दी गई है. इसका इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम प्राइस 94,999 रुपये से स्टार्ट है. बजट के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक कई खास फीचर्स और रेंज के साथ आता है.
टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 2 घंटे में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो जाएगा. इसके अलावा नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटा है. इसमें 5 इंच की कलर TFT स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा व्हीकल क्रैश, टो अलर्ट, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट के नीचे 30 लीटर का स्टोरेज मिलता है.
TVS का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस आईक्यूब 2.2kWh मॉडल दो कलर वेरिएंट के साथ आता है. इसमें वालनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन मिलेगा. ये कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है. एक बार फुल चार्ज होने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
नए वेरिएंट के अलावा टीवीएस ने TVS iQube ST की डिलीवरी का भी ऐलान किया है. अब ये मॉडल दो वरिएंट- 3.4kWh और 5.1kWh में आता है. इसकी कीमत क्रमश: 1.55 लाख रुपये और 1.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
TVS iQube ST: बैटरी और रेंज
टीवीएस आईक्यूब एसटी 3.4kWh वेरिएंट की रियल वर्ल्ड रेंज 100 किलोमीटर है. इसका मतलब ये एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इसका सबसे पावरफुल मॉडल 5.1kWh बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर दौड़ेगा. 5.1kWh मॉडल 4 घंटे और 18 मिनट में 0 से 80 फीसदी चार्ज हो सकता है.
TVS iQube ST: फीचर्स
टीवीएस आईक्यूब एसटी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 इंच का कलर TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, TPMS, कनेक्टेड फीचर्स और 32 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 5.1kWh वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा है. 3.4kWh वेरिएंट 78 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ेगा. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर चार कलर- कॉपर ब्रॉन्ज मैटे, कोरल सैंड सैटिन, टाइटेनियम ग्रे मैटे और स्टारलाइट ब्लू ऑप्शन में आता है.