पाकिस्तानी विधायक ने दिखाई अपने देश की औकात कहा- वे चांद पर जा रहे हैं, हम गटर में

पाकिस्तानी विधायक ने दिखाई अपने देश की औकात कहा- वे चांद पर जा रहे हैं, हम गटर में

प्रेषित समय :09:04:54 AM / Thu, May 16th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

इस्लामाबाद। मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान पार्टी के विधायक सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा कि एक तरफ उनके देश में बच्चे गटर में गिरकर मर रहे है, वहीं भारत चांद पर पहुंच गया है. पाकिस्तानी नेता ने अपने सदन में जमकर तारीफ की. सैयद मुस्तफा कमाल ने कहा, 'आज, जब दुनिया चांद पर जा रही है, हमारे बच्चे कराची में गटर में गिरकर मर रहे हैं. हम अपने टीवी स्क्रीन पर खबर देखते हैं कि भारत चांद पर पहुंच गया है और इसके ठीक दो सेकंड बाद खबर आती है कि कराची में खुले गटर में एक बच्चे की मौत हो गई.'

सैयद मुस्तफा कमाल ने कराची में पानी की किल्लत का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'कराची पाकिस्तान का रेवन्यू इंजन है. पाकिस्तान में दो बंदरगाह हैं, दोनों यही हैं. यह देश का एंट्री गेट है. 15 वर्षों तक कराची को पानी नहीं मिला. जो भी पानी आया, वह भी टैंकर माफिया ने जमा कर लिया.'

सैयद मुस्तफा ने एक रिपोर्ट का जिक्र किया और कहा कि कराची में कम से कम 70 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर यह संख्या 2.6 करोड़ है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुल 48,000 स्कूल हैं, लेकिन एक नई रिपोर्ट कहती है कि इनमें से 11,000 'भूतिया स्कूल' हैं. सिंध में 70 लाख और देश में 2.62 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. हमारे नेताओं को नींद कैसे आ जाती है.

सैयद मुस्तफा कमाल से पहले सीनियर पाकिस्तानी लीडर मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच आर्थिक असामनता है. भारत महाशक्ति बनने का ख्वाब देख रहा है, वहीं हम हम दिवालियापन से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं.