राहुल-अखिलेश अमेठी में बोले- जनता की प्रगति की नींव है संविधान, इसे बदलने की कोशिश कर रही बीजेपी

राहुल-अखिलेश अमेठी में बोले- जनता की प्रगति की नींव है संविधान, इसे बदलने की कोशिश कर रही बीजेपी

प्रेषित समय :16:40:46 PM / Fri, May 17th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

अमेठी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने सेना में अग्निवीर लागू किया है. अगर फिर से सत्ता में आ गए तो पुलिस की नौकरी में भी अग्निवीर योजना लागू हो जाएगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि जब वोट करने जाना तो बेरोजगारी व महंगाई को ध्यान रखना. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को संयुक्त रूप से अमेठी के नंदमहर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा संविधान  बदलने की साजिश कर रही है. इंडिया गठबंधन इसे कभी सफल नहीं होने देगा. अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं. 13 रुपये किलो की चीनी का ख्वाब दिखाया. मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था. एक और एक मिलकर 11 हो रहे हैं, इससे भारतीय जनता पार्टी वाले नौ दो ग्यारह हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा वालों की हर बात झूठ निकली. किसानों को दिल्ली तक में प्रदर्शन करना पड़ा. अपनी फसल की कीमतों के लिए. किसानों को तकलीफ पहुंचाने के लिए इन्होंने सड़कों को बंद कर दिया था, सड़कों पर कीलें लगवा दी थी. गाडिय़ों को डीजल पेट्रोल नहीं भरने देते थे लेकिन, किसानों ने परवाह नहीं किया.

आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी न देना पड़े, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पेपरलीक करा दिया. कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित्त हो गई हैं. इनका रथ फंस गया है और धंस गया हैं. अब निकलने वाला नहीं है. आरोप लगाया कि भाजपा के लोग संविधान के तहत मिले लोगों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं. जो लोग संविधान बदलने को निकले हैं उन्हें बदलना है.

राहुल बोले- संविधान जनता की प्रगति की नींव, बीजेपी इसे बदलना चाहते हैं

नंदमहर में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर सीधा हमला बोला. कहा कि 2024 का चुनाव अलग चुनाव है. पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने कहा है कि इस संविधान को खत्म कर देंगे, नष्ट कर देंगे, फेंक देंगे. कहा कि यह गांधी जी, अंबेडकर जी, जवाहरलाल नेहरू और हिंदुस्तान के सभी नागरिकों की देन है. संविधान की रक्षा करना है. संविधान को दिखाते हुए कहा कि हिंदुस्तान में चाहे जमीन का अधिकार हो, किसानों की मदद हो, हरित व सफेद क्रांति जो भी प्रगति हुई है, इस किताब के बल पर हुई है यही आपकी प्रगति की नींव है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको नष्ट करना चाहते हैं. अगर यह गायब हो जाएगा तो पब्लिक सेक्टर खत्म हो जाएगा, नौकरियां खत्म हो जाएंगी, महंगाई आसमान तक पहुंच जाएगी्र रिजर्वेशन खत्म हो जाएगा. इसके बाद लोगों सारे हक एक के बाद एक छीन लिए जाएंगे. कहा कि सच्चाई यह है कि इसके बिना हिंदुस्तान में 22-25 अमीर लोगों के पास हक बचेंगे, किसानों, माताओं, युवाओं के हक सब छीन लिए जाएंगे. इसलिए सबसे जरूरी काम है सब इस संविधान की रक्षा करना है.

उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि देश में 22-25 लोग अमीर रहे और गरीब लोग गरीब रहे. प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि 16 लाख करोड़ का कर्ज 22-25 लोगों का माफ किया है. 24 साल के मनरेगा का पैसा 22 लोगों की जेल में डाल दिया. हमने कर्ज माफी की थी 70000 करोड़ की, पीएम ने 22 लोगों का कर्ज माफ कर दिया.

राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर जनता को लखपति बनाएंगे. अमेठी के सारे गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, उत्तर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी. हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जाएगा, पांच जून को हम कानून बना देंगे, उस महिला के बैंक एकाउंट में साल का हर माह 8500 रुपये आएगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों को सही दाम नहीं मिलता है. आलू और गन्ना की फसल का सही दाम नहीं मिलता. मार्केट में जाओ कुछ भी खरीदो, उस पर प्राइस लिखी होती है लेकिन जब किसान अपना माल बेचता है तो उससे कहा जाता है सही पैसा नहीं मिलेगा. चार जून के बाद कानूनी मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) मिलेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अमेठी की जनता पर आक्रमण किया. हम फूड पार्क लाए थे, फूड पार्क से अमेठी बदल जाती. 40 अलग-अलग कारखाने लगते, चिप्स के टमाटर केचप के अलग-अलग कारखाने लगते लेकिन इसे छीन लिया गया. फूड पार्क लाखों लोगों की जिंदगी बदलता, ट्रिपल आईटी छीन लिया साथ ही उन्होंने अग्निवीर योजना पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बनते ही इसे खत्म करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UP: कन्नौज सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे, राम गोपाल ने बताया कब करेंगे नामांकन

अखिलेश यादव बोले, गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा को होगा सफाया

अखिलेश यादव के निशाने पर वाराणसी की पुजारी पुलिस

अब अखिलेश यादव को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया गया, यह है पूरा मामला

UP: राहुल गांधी-अखिलेश यादव एक मंच पर आए, गठबंधन के बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हुए शामिल