आईपीएल: लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीत से ली विदाई, मुंबई इंडियंस की 10वीं हार

आईपीएल: लखनऊ सुपरजायंट्स ने जीत से ली विदाई, मुंबई इंडियंस की 10वीं हार

प्रेषित समय :09:07:15 AM / Sat, May 18th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर आईपीएल 2024 से विदाई ली. एलएसजी के पहाड़नुमा स्कोर के नीचे मुंबई के बल्लेबाज दब गए. केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी ने 14 मैचों में 7 जीते जबकि इतने ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस की 14 मैचों में यह 10वीं हार है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम 8 अंक लेकर अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर फिनिश किया.

215 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 6  विकेट पर 196 रन बनाए. इम्पैक्ट सब के तौर पर उतरे रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. ब्रेविस 23 रन बनाकर आउट हुए वहीं सूर्यकुमार यादव को क्रुणाल पंड्या ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराकर मुंबई को दूसरा झटका दिया. रोहित 38 गेंदों पर 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान हार्दिक पंड्या को मोहसिन ने हार्दिक पंड्या के  हाथों 16 के निजी स्कोर पर कैच कराया. बिश्नोई ने नेहाल वढेरा को एक रन के निजी स्कोर पर पवेललियन भेजकर मुंबई को पांचवां झटका दिया. नमन धीर 62 रन बनाकर नाबाद लौटे.

इससे पहले, निकोलस पूरन की 29 गेंद में 75 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स ने 6 विकेट पर 214 रन बनाए. पूरन ने अपनी पारी में पांच चौके और आठ छक्के जड़ने के अलावा कप्तान लोकेश राहुल (55) के साथ 44 गेंद में 109 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला. राहुल ने 41 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. आखिरी ओवरों में आयुष बडोनी (10 गेंद में नाबाद 22) और क्रुणाल पंड्या ( सात गेंद में नाबाद 12) ने सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 36 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.