आपने ऐसे कई कपल्स के बारे में सुना होगा, जिनका एज गैप काफी ज्यादा है. इसी तरह एक ऑस्ट्रेलियन लड़की इन दिनों चर्चा में है, जिसका प्रेमी असल में एक सीनियर सिटीजन है. वो उससे 34 साल बड़ा है. प्रेमी हमेशा उसे महंगे कपड़े और गहने दिलाता है. जिसे देखकर लोग उस लड़की को ट्रोल करते हैं और कहते हैं कि वो सिर्फ पैसों के लिए उसके साथ है. हालांकि, लड़की ने हाल ही में एक बयान में कहा कि उसका प्यार सच्चा है.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न में रहने वाली 29 साल की नोवा हॉथॉर्न कंटेंट क्रिएयर और एक्ट्रेस हैं. हाल ही में उन्होंने यूट्यूब के ‘लव डोंट जज’ नाम के रिएलिटी शो पर अपनी प्रेम कहानी के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो 63 साल के जेम्स से प्यार करती हैं. दोनों की उम्र में 34 साल का फासला जरूर है, पर उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
नोवा ने बताया कि जेम्स से उनकी मुलाकात 5 साल पहले एक शुगर डैडी वेबसाइट पर हुई थी. जब कोई कम उम्र की लड़की, किसी बुजुर्ग शख्स से सिर्फ रुपये और उसकी दौलत के लिए प्यार करने लगे, और बदले में शख्स के साथ रोमांस करे, तो उस आदमी को शुगर डैडी कहा जाता है. नोवा ने बताया कि उस वक्त जेम्स उसपर बहुत पैसे खर्च करता था. उसे महंगे कपड़े-गहने आदि दिलाता था. उसने नोवा के कंटेंट क्रिएशन के बिजनेस में 3 करोड़ रुपये तक निवेश किए थे. शुरू-शुरू में नोवा को उसके पैसों से ही प्यार था, पर वक्त के साथ वो जेम्स से भी प्यार करने लगी.
नोवा ने कहा कि अब जब वो जेम्स के साथ कहीं बाहर जाती हैं, तो लोग उन्हें बुरी नजरों से देखते हैं और गलत काम करने वाली महिला समझ लेते हैं. पर उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. वो अब जेम्स से प्यार करती हैं. जेम्स का भी कहना है कि पहले उन दोनों के बीच सिर्फ जरूरतों को पूरा करने तक का संबंध था, पर धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और वो बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बन गए. शुरू-शुरू में नोवा के परिवार को भी ये बात काफी अजीब लगी थी, पर फिर उन्होंने दोनों के रिश्ते को अपना लिया.