सैमसंग फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 8 हजार रु से भी सस्ता हुआ गैलेक्सी M14

सैमसंग फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 8 हजार रु से भी सस्ता हुआ गैलेक्सी M14

प्रेषित समय :11:30:51 AM / Sun, May 19th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सैमसंग का फोन पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अमेज़न पर ऑफर्स की झड़ी लगी हुई है. यहां से कई पॉपुलर ब्रांड के फोन को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. वैसे तो यहां रेडमी, वनप्लस, रियलमी के फोन को भी लिस्ट किया गया है, लेकिन अगर अगर बात करें बेस्ट ऑफर की तो ग्राहक यहां से सैमसंग गैलेक्सी M14 को काफी कम दाम पर घर ला सकते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग के इस फोन को 9,499 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन को अगर एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आपको 7,559 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा.

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच इनफिनिटी-V नॉच HD+ PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, और इसका रेजोलूशन 1920 x 1080 पिक्सल का है. सैमसंग का ये 4G फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है. 2023 में लॉन्चिंग के समय सैमसंग ने कंफर्म किया था कि सैमसंग गैलेक्सी M14 को दो मेजर OS अपग्रेड्स मिलेंगे और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलते रहेंगे.

इस स्मार्टफोन 6GB तक रैम, 128GB तक स्टोरेज और Adreno 619 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 480 प्रोसेसर दिया गया है. बता दें कि इसमें क्विक शेयर और फाइंड माय मोबाइल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कैमरे के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी M14 के रियर पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट कैमरे में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी है. पावर के लिए Samsung Galaxy M14 4G की बैटरी 5,000mAh की है और ये 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.