प्रयागराज. प्रयागराज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हुआ है. जनसभा में भगदड़ मच गई है. कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए हैं. कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है.
जानकारी के अनुसार, पडि़ला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सभा मुखिया अखिलेश यादव को देखने के लिए भीड़ काबू हो गई.
कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए. कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए. इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश नाराज हो गए. कार्यकर्ताओं की इस हरकत से नाराज होकर दोनों नेता बिना कुछ बोले ही चले गए. दोनों नेता मंच से चले गए. दोनों नेता हेलीकॉप्टर में बैठकर यहां से रवाना हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अमित शाह बोले, वोट बैंक खिसकने के डर से अयोध्या नहीं गए राहुल, प्रियंका, अखिलेश
UP: कन्नौज सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे, राम गोपाल ने बताया कब करेंगे नामांकन
UP: कन्नौज सीट से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे, राम गोपाल ने बताया कब करेंगे नामांकन
अखिलेश यादव बोले, गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा को होगा सफाया