सैमसंग ने लेदर लुक वाले स्मार्टफोन का टीज़र किया जारी

सैमसंग ने लेदर लुक वाले स्मार्टफोन का टीज़र किया जारी

प्रेषित समय :10:36:41 AM / Mon, May 20th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

सैमसंग के फैंस को कंपनी के गैलेक्सी F55 5G का काफी समय से इंतज़ार है. अब सैमसंग गैलेक्सी F55 5G का टीज़र फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है. फोन को 27 मई को दोपहर 1 बजे लॉन्च किया जाएगा. ये फोन क्लासी वेगन लेदर के साथ आएगा, और बैनर से इसकी कीमत को लेकर भी हिंट भी दे दिया गया है. टीज़र में लिखा है 2X,999 रुपये. इससे ये तो साफ हो जाता है कि फोन को 30,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जाएगा. टीज़र में फोन का लुक और डिज़ाइन भी देखा जा सकता है, जो कि ऑरेंज कलर में काफी खूबसूरत लग रहा है.

लीक रिपोर्ट्स से मालूम हुआ है कि सैमसंग गैलेक्सी F55 5G को 12जीबी रैम, 256जीबी के साथ आएगा. फोन को ऑरेंज, ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

Samsung Galaxy F55 5G में FHD+ रेज़ोलूशन वाला 6.7 इंच का बड़ा सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की बात सामने आई है. ये फोन पंच-होल स्क्रीन और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जाएगा. ये फोन बैटरी बचाने और समय और अलर्ट दिखाने के लिए ऑलवेज-ऑन फीचर को भी सपोर्ट करेगा.

कैमरे के तौर इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर के साथ पीछे की तरफ ट्रिपल-रियर कैमरा सिस्टम होगा. मेन लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट होने की बात सामने आई है. सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसके कैमरे से 4K वीडियो शूट की जा सकेगी.

सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट क्वालकॉम प्रोसेसर मिल सकता है, और इसके साथ एड्रीनो GPU. फोन में 12जीबी रैम और 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. पावर के लिए फोन 5000mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है, और ये 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धमाकेदार ऑफर: सैमसंग गैलेक्सी M15 5G घर लाएं 11,299 रुपये में

सैमसंग ने की Galaxy S23 स्मार्टफोन पर 20,000 रुपये के डिस्काउंट की घोषणा

मात्र 12 हज़ार में मिल रहा है 18000 रुपये वाला सैमसंग का स्मार्टफोन